डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dulcolax 5Mg Tablet Uses in Hindi

 डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dulcolax 5Mg Tablet Uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Dulcolax tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Dulcolax क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Dulcolax tablet का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Dulcolax tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dulcolax 5Mg Tablet Uses in Hindi
Dulcolax tablet uses in Hindi. 

    दोस्तों कब्ज की समस्या बहुत ही एक बहुत आम समस्या है लगभग सभी उम्र के लोगों को होने लगा और यह बहुत ही कष्टदायक होता है. यह हमारे गलत खान-पान और व्यस्त दिनचर्या के कारण ही होता है. यदि हम इन चीजों पर ध्यान दें तो इससे बचा जा सकता है. 

    परन्तु हर कोई ये सब नहीं कर सकता इसलिए हम आपके लिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसी दवाई लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से आपका कब्ज छू-मंतर हो जाएगा. जी हां ऐसी ही दवा है “Dulcolax” जो खासकर कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए बनाया गया है. तो चलिए जानतें हैं इसके बारे में विस्तार से –

    डुल्कॉलेक्स 5 एमजी क्या है? (What is Dulcolax in Hindi) –

    Dulcolax एक प्रकार का laxative दवा है जो Boehringer Ingelheim कम्पनी द्वारा बनाया जाता है.जिसका इस्तेमाल खासकर कब्ज, प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले कब्ज, आंतों के सिंड्रोम और सर्जिकल ऑपरेशन से पहले आंत को साफ करने के लिए किया जाता है।

    डुल्कॉलेक्स 5 एमजी टैबलेट के Medicine Composition की बात करें तो इसमें बिसाकोडाइल (Bisacodyl) के सक्रिय तत्व मौजूद होता है।

    डल्कोलैक्स कैसे काम करता है? ( How Dulcolax works in Hindi) –

    यह टैबलेट कब्ज से राहत के लिए एक स्टीमुलेंट लैक्सेटिव की तरह अपना कार्य करती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 

    यह एक स्टीमुलेंट लैक्सेटिव है जो एक सक्रिय मेटाबोलाइट बनाने के लिए आंतों के एंजाइम और आंतों के बैक्टीरिया हाइड्रोलाइज करते हैं। यह परीक्षण से पहले आंतों को साफ करने या कब्ज का इलाज करने के लिए कोलन के आंतों के म्यूकोसा पर सीधे एक्ट करने वाले कोलन पेरिस्टलसिस को प्रेरित करता है।

    Dulcolax का इस्तेमाल कैसे करें? ( How To use Dulcolax tablet in Hindi) –

     Dulcolax का सेवन दिन में एक बार और एक सप्ताह से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना मरीज़ को इसकी आदत पड़ सकती है। जब भी आप इसका सेवन करें तो डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब किए गए तरीके से ही Dulcolax लें और एक गिलास पानी के साथ Dulcolax खा सकते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि Dulcolax को चबाएं या मसलें नहीं । 

    डेयरी प्रॉडक्ट्स खाने के एक घंटे तक Dulcolax नहीं लेनी चाहिए। अगर Dulcolax से कब्ज से राहत नहीं मिल पाती है तो डॉक्टर की सहायता लें। Dulcolax के सपोजिटरी से 50 से 60 मिनट और एनिमा से 5 से 20 मिनट के अंदर मल त्याग हो जाता है।

    डुल्कॉलेक्स टैबलेट के फायदे एवं उपयोग (Dulcolax tablet uses & Benefits in Hindi) –

    Dulcolax tablet का उपयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है जैसे –

    • कब्ज, 
    • प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले कब्ज, 
    • आंतों के सिंड्रोम और 

    सर्जिकल ऑपरेशन से पहले आंत को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Dulcolax क्या है और इसके कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. चलिए अब इसके नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं क्योंकि जब भी हम किसी चीज का सेवन करतें हैं तो हमें उसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में पता होना ज़रूरी होता है. 

    डुल्कॉलेक्स टैबलेट के नुकसान (Dulcolax tablet side effects in Hindi) –

    Dulcolax के कुछ साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में नीचे बताया गया है. जैसे –

    • मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
    • पेट फूलना (Bloating)
    • पेट में दर्द
    • चक्कर आना (Dizziness)
    • दस्त (Diarrhoea)

    इस प्रकार की आम समस्याए हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाती है परन्तु यदि आपको किसी प्रकार की गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Dulcolax 5 mg Tablet कब ना लें या सावधानी बरतें –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Dulcolax 5 mg Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • पेट दर्द
    • आंतों में सूजन
    • गंभीर डिहाइड्रेशन, 
    • अपेंडिसाइटिस, 
    • आंतों में रुकावट
    • जठरांत्र में रक्तस्राव

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dulcolax 5 mg Tablet ले सकते हैं.

    Dulcolax 5 mg Tablet का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    कुछ ऐसी दवाए भी होती है जिसे Dulcolax 5 mg Tablet के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जिसके नाम इस प्रकार हैं –

    • Calcium Carbonate
    • Shelcal HD 12 Tablet 
    • Gemcal 500 Capsule
    • Hydrocortisone
    • Ruticool Cream
    • Cutisoft Cream 10gm
    • Keralin Ointment
    • Genticyn Eye Drop
    • Asenapt 10 Tablet
    • Asenapt 5 Tablet
    • Asenapine Tablet
    • Welenuf Tablet
    • Azee 500 Mg Injection
    • Azee XL 200 Mg Dry Syrup
    • Azee XL 100 Mg Dry Syrup 30 ml

    इन दवाइयों के साथ Dulcolax का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

    Dulcolax tablet के इस्तेमाल से जुड़ी सावधानी –

    यदि आप Dulcolax tablet का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    • Dulcolax का सेवन करतें समय आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए । 
    • यदि आप गर्भवती हैं तो Dulcolax लेने से पहले कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें.
    • यह पता नहीं है कि डुलकोफ्लेक्स टैबलेट 10 मां के दूध में जाता है या नहीं। यदि आप स्तनपान करा रही हैं तो Dulcolax Tablet 10s लेने से पहले कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
    • डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के कारण उनींदापन या बेहोशी हो सकती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं और न ही भारी मशीनरी चलाएं।
    • यदि आपका लीवर खराब है या इस बारे में कोई चिंता है तो कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    • यदि आपका किडनी खराब है या इस बारे में कोई चिंता है तो कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें

    Dulcolax के सारे विकल्प (Substitutes for Dulcolax in Hindi) –

    नीचे कुछ दवा के नाम दिए गए हैं जिसका उपयोग Dulcolax के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जैसे –

    • Julax 5 Tablet
    • Lax 10 Tablet
    • Lupiplax Tablet
    • Bisomer Tablet 
    • Laxidyl Tablet 
    • Bisacad Tablet
    • Biolax Tablet 
    • Kilax Tablet 
    • Bisafort Tablet 
    • Swilax 5 Tablet 
    • Freelex Tablet 
    • Bisacodyl Tablet 
    • Gerbisa Tablet 
    • StayHappi Bisacodyl 
    • Healthy Life Bisacodyl Tablet 
    • Dulcolax 5 mg Tablet 
    • Dulcolax Natural Tablet 

    इन दवाइयों का सेवन Dulcolax के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन ना करें. 

    Dulcolax tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Dulcolax tablet के अलग-अलग पैक की कीमत अलग-अलग होती है. इसके सबसे कम कीमत वाली टैबलेट 10 -15 रूपए में मिल जाती है जिसमें 10 टैबलेट होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Dulcolax tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Dulcolax tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Dulcolax tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Dulcolax tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Dulcolax क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Dulcolax tablet का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Dulcolax tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment