स्पीमन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Speman tablet uses in Hindi

 स्पीमन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Speman tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Speman tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Speman क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Speman के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Speman से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

स्पीमन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Speman tablet uses in Hindi
Speman tablet uses in Hindi. 

    स्पीमन क्या है? (what is Speman in Hindi) –

    Speman एक आयुर्वेदिक दवा है जो टैबलेट में उपलब्ध है. जो की हिमालय कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. इसलिए इसे Himalaya Speman Tablet के नाम से भी जाना जाता है. जिसका उपयोग खासकर पुरुषों में कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.स्पीमन पुरुषों के लिए एक ऐसा सेक्स टैबलेट है जो यौन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है और लिंग के ऊतकों को मजबूत करता है.

    हिमालया स्पीमन टैबलेट में प्राकृतिक तत्व होते हैं जिनमें टॉनिक और कामोद्दीपक गुण होते हैं, जो यौन इच्छा, यौन ड्राइव और प्रदर्शन को बढ़ाता है। स्पीमन पुरुषों के लिए है क्योंकि यह शरीर में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को प्रभावी ढंग से बढ़ाता है और स्तंभन दोष और नपुंसकता जैसी समस्या को रोकता है. 

    Speman tablet में उपस्थित सामग्रियाँ (Ingredients in Speman tablet )-

    Himalaya Speman tablet को निम्नलिखित जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है.जो इस प्रकार है –

    • लता कस्तूरी  –  10 मिलीग्राम
    • टेन्टेक्स फोर्ट  –    81 मिलीग्राम
    • वृद्धदारु (समुद्र सोख)  –  32 मिलीग्राम
    • कपिकच्छु –  32 मिलीग्राम
    • केसर –  25 मिलीग्राम
    • कुचिला –  16 मिलीग्राम
    • अकरकरा – 16 मिलीग्राम
    • बला  – 16 मिलीग्राम
    • शाल्मली  – 16 मिलीग्राम
    • काली मिर्च  –  16 मिलीग्राम
    • शिलाजीत – 32 मिलीग्राम

    इसके अलावा इसमें मकरध्वज और त्रिवंग भस्म भी होतें हैं. चलिए अब जानतें हैं Speman tablet में उपस्थित इन जड़ी-बूटियों के काम के बारे में.

    Speman tablet में उपस्थित सामाग्री के कार्य एवं लाभ –

    Speman tablet में उपस्थित जड़ी-बूटियों के कई लाभ होतें हैं जिस कारण से इसका उपयोग Speman में किया जाता है तो चलिए जानतें हैं –

    गोखरू – यह यौन इच्छाओं को बेहतर बनाने का काम करता है. 

    कौंच (कपिकच्छु) – यह शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्री रेडिकल्स के बीच असंतुलन  को कम करने वाली दवाएं है जो इस प्रकार की समस्या को कम करता है. 

    कोकिलक्षा –शरीर में मौजूद ऑक्सीजन के मुक्त कणों को निकालने के लिए उपयोग होने वाले पदार्थ।ये तत्व यौन इच्छा को बढ़ाते हैं। ये एजेंट पाचन में सुधार करते हैं और भोजन के अवशोषण में सहायता करते हैं।वे दवाएं जो लिवर को संक्रमण से बचाने और उसे बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद करती हैं।

    ऐसे पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली के कार्य को उत्तेजित करके या कम करके उसे ठीक करता है।शरीर में हीमोग्लोबिन का उत्पाद बढ़ाने वाली दवाएं।लिंग (पेनिस) के इरेक्शन में सुधार करने वाले एजेंट्स।

    हिमालय स्पीमन टैबलेट कैसे काम करती है (How does Himalaya Speman Tablets work in Hindi) –

    हिमलाय स्पीमन में तीन पदार्थ मौजुद होते हैं जैसे गोक्षुरा, कोकिलाक्ष और कपिकच्छु-

    गोक्षुरा में प्रोटोडियोसिन (एक स्टेरॉयडल सैपोनिन यौगिक) होता है जो शरीर में डिहाइड्रोपेइंडोस्टेरोन (डीएचईए) में परिवर्तित होता है। यह यौन इच्छाओं को बेहतर बनाने और लिंग में तनाव बनाए रखने में मदद करता है।

    कोकिलाक्ष नपुंसकता, मौलिक क्षमताओं के इलाज में फायदेमंद है। कपिकच्छु एक उभयलिंगी है, जो मस्तिष्क की ‘खुशी प्रणाली’ से जुड़े हार्मोन को पैदा करने में मदद करता है।

    इसलिए आज यह एक सबसे बेहतरीन दवाओं में से एक है जिसका उपयोग खासकर पुरुषों में कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

    Speman tablet की खुराक –

    हर दवा के उपयोग करने का तरीका और मात्रा मरीज के उम्र, वजन और अन्य कई बातों पर निर्भर करता है. जो प्रत्येक मरीज के लिए अलग होता है. लेकिन ज्यादातर 1-2 टैबलेट दिन में एक या दो बार लेने की सलाह दी जाती है.इससे जुड़ी जानकारी के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह जरूर लें.

    हिमालय स्पीमन टैबलेट के फायदे (Himalaya Speman Tablet Benefits in Hindi ) –

    हिमालय स्पीमन टैबलेट में अश्वगंधा और सफेद चेरी जैसे तत्व मौजूद होते हैं.जो शरीर और दिमाग को तनाव और चिंता से  दूर करने में मदद करते हैं.जिससे कामेच्छा और यौन प्रदर्शन में सुधार होता है.इसके अलावा भी Speman tablet के कई सारे फायदे होतें हैं जिसका उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है.जैसे कि –

    • यह पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाकर यौन क्रिया में सुधार करता है.
    • यह स्तंभन दोष (नपुंसकता) के उपचार में मदद करता है
    • यह लिंग के ऊतकों को मजबूत करने और यौन क्रियाओं को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है
    • यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर में सुधार करता है.
    • साथ ही शुक्राणुओं की संख्या में सुधार और 
    • सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में मदद करता है
    • प्रजनन अंगों में रक्त संचार को सुगम बनाता है

    Himalaya Speman में मौजूद मकरध्वज में प्राकृतिक गुण होते हैं जो पुरुषों में समग्र शक्ति और प्रजनन दर में सुधार करने में मदद करता है.

    Speman tablet के नुकसान –

    डॉक्टर की सलाह के अनुसार Speman tablet का उपयोग करने पर किसी तरह की कोई खास समस्या नहीं होती है. इसलिए इसका सेवन जरूरत से ज्यादा या बिना किसी विशेषज्ञों की सलाह के ना करें. 

    अभी तक आपने जाना कि Speman tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है चलिए अब जानतें हैं कि Speman tablet को किन जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है और उसके क्या काम होतें हैं. 

    Speman tablet से जुड़ी सावधानी –

    हिमालय स्पेमन टैबलेट को इसकी शक्तिशाली कामोत्तेजक शक्तियों के कारण बहुत सावधानी के साथ सेवन करना चाहिए। हिमालय speman का नियमित रूप से सेवन करने वाले रोगियों को याद रखने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं –

    • हिमालय speman केवल पुरुष रोगियों के उपभोग के लिए है। महिलाओं को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
    • दवा केवल उन रोगियों के लिए निर्धारित है जो यौन रोग से पीड़ित हैं। सामान्य यौन क्रिया वाले रोगियों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
    • पुरुष रोगी जो रक्तचाप विकारों से पीड़ित हैं, उन्हें अपने चिकित्सक से परामर्श के बिना दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
    • जिन रोगियों की पुरुष नसबंदी प्रक्रिया हुई है, उन्हें हिमालय स्पेमन टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर को इसके बारे में सूचित करना चाहिए।
    • शराब का सेवन, तंबाकू का सेवन और मनोरंजक दवाओं का उपयोग हिमालय speman की चिकित्सीय क्रिया में बाधा डालते हैं।

    हिमालय Speman की खुराक डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही रखनी चाहिए। रोगियों को चिकित्सक की सलाह के बिना खुराक में बदलाव नहीं करना चाहिए या दवा को पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहिए।

    Speman tablet का विकल्प –

    Speman tablet के जैसा ही निम्न टैबलेट भी है जिसके बारे में नीचे बताया गया है ये दवा भी स्पीमन टैबलेट की तरह ही काम आता है –

    • Tentex forte tablet 
    • Hammer of Thor 
    • Himcolin gel 
    • Cinfido tablet 
    • Viryastambhan vati 
    • Virya sodhan vati 

    इसके जैसे और भी कई दवा हैं जिसका उपयोग मर्दाना कमजोरी संबंधी कई समस्याओं में किया जाता है. परन्तु मेरी सलाह यही रहेगी कि किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

    स्पीमन टैबलेट की कीमत (Himalaya Speman Tablet Price ) –

    Himalaya Speman Tablet के कई अन्य वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं, जिन्हें उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है। Himalaya Speman Tablet की कीमत 145 रूपए होती है जिसमें 60 Tablets होतें हैं. 

    Speman tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Speman tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Ibuprofen tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion ( Speman tablet uses in hindi)  –

    आज के इस पोस्ट ” Speman tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Speman क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Speman के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Speman से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment