online paise Kaise kamaye | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

 Online paise Kaise kamaye| ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Online paise Kaise kamaye| ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Online paise kaise kamaye. 


दोस्तों आजकल हर कोई पैसे कमाना चाहता है इसलिए हर कोई Google Search  करता है -“ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ”  ‘घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाता है’ ‘ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके’  “ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं”  यह बहुत सारी word जो गूगल पर सर्च की जाती है और हरकोई  चाहता हैं कि हम पैसे कमाए क्योंकि जीवन जीने के लिए और हमारी जरूरतों के लिए  पैसा महत्वपूर्ण  है|

आज मैं आपको कुछ ऐसे earning करने के तरीके बताऊगा जिससे मै भी महीने में कुछ न कुछ रुपए की कमाई कर लेता हूँ |अगर आप भी रुपए कमाना चाहते हैं तो इसे पढ़े और करे क्योंकि सिर्फ पदने से कुछ नहीं होगा करना भी होगा तभी आप earn कर पाएंगे और अगर भगवान की दुआ रही तो अच्छी खासी रुपए भी कमा सकते हैं |  वैसे तो हजारों तरीके हैं online रुपया कमाने के But  मैं आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे आप एक अच्छी खासी इनकम generate  कर पाएंगे-

    online paise Kaise kamaye. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


     तो सबसे पहले हम बात करते हैं कि online पैसे कमाने के लिए आपको क्या- क्या चीजें चाहिए-

    दोस्तों ऑनलाइन(online)  पैसे कमाने के लिए सबसे पहले जो चीज है वह है –

    1.एक स्मार्टफोन ,लैपटॉप या डेक्सटॉप आपके पास होना चाहिए 

    2. दूसरी चीज आपके पास internet connection  चाहिए और 

    3. Time तीसरी जो चीज है वह है Time और  धैर्य रखना होगा


    घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार है –

    • यूट्यूब से पैसे कमाने 
    • ब्लॉगिंग से पैसे कमाए 
    • एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए 
    • पेटीएम से पैसे कमाने के तरीके 
    • Fiverr, people per hour 
    • Online tuition ,online classes 
    • Earning app

     1.यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

    दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाने चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक ईमेल आईडी होना चाहिए यानी कि आपको एक गूगल अकाउंट बनाना होगा और फिर आपको एक यूट्यूब चैनल( YouTube channel) बनाना  होगा|


    Online paise Kaise kamaye| ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके


     YouTube  से पैसे कमाने के तरीके step by step –

    • सबसे पहले आप अपना एक यूट्यूब अकाउंट बनाएं
    •  अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करें और 
    • वीडियो में टाइटल टैग और डिस्क्रिप्शन अच्छी तरह कैसे लिखें
    • अपने वीडियोस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें 
    • 1000 subscriber और 4000 घंटे watch time  पूरा करें
    • एक Adsense account  बनाएं
    •  उस ऐडसेंस अकाउंट को अपने YouTube account  से जोड़े
    • और यदि आपका YouTube channel monitize हो जाता है तो आप के video पर ads आने लगते हैं  और फिर आप की earning  यूट्यूब से शुरू हो जाती है |


    इसके बाद YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास और भी कई सारे तरीके होते हैं जिससे आप रुपए कमा सकते हैं तो चलिए वह तरीका भी जानते हैं –

    1.Google Adsense –  यूट्यूब पर  पैसे कमाने के सबसे पहला तरीका है अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस के द्वारा monetize  करके पैसा कमाना जैसा कि आप जानते हैं और इससे बहुत अच्छी खासी इनकम भी हो जाती है.

    2. Sponsorship –  sponsorship  से भी आप यूट्यूब से रुपए कमा सकते हैं इसमें आपको कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए बोलती है जिसे आप अच्छा खासा उसे चार्ज कर सकते हैं.

    3. Affiliate marketing – Affiliate marketing  के द्वारा भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं आप अपने Affiliate product के लिंक को यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में शेयर करें और जब भी वहां से कोई सामान खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा इस तरह से आप Affiliate marketing  से भी रुपए कमा सकते हैं.

    4.URL shortner- बहुत सारे youtubers URL shortner  का उपयोग करके भी रुपए कमा सकते हैं चाहे आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो या ना हो बस URL shortner से URL  लिंक को शार्ट करना है और उसे शेयर करना है.

    5. By promoting- भाई प्रमोशन आप किसी के वीडियो को प्रमोट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं .



     2.Blogging (ब्लॉगिंग) से पैसे कमाने के तरीके-


    Online paise Kaise kamaye| ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
    Blogging se paise kaise kamaye. 

    दोस्तों हमे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Blogger.com  पर जाकर अपना एक blog(ब्लॉग) बनाना होगा |अब आप सोच रहे होंगे कि यह ब्लॉगिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाया जाता है तो दोस्तों आप जो यह article  पढ़ रहे हो यह भी एक प्रकार का ब्लॉगिंग है |


    दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर अपने thought, knowledge and experience को लिखते हो text  के माध्यम से तो  आप एक ब्लॉगर हो यानि कि आप Blog बनाते हो और अपने thoughts  को लिखकर online  शेयर करते हो और जिसकी अच्छी रैंकिंग होने के बाद गूगल उसे सर्च में लाता है और फिर आप उस के माध्यम से ऐडसेंस को अप्रूव करते हो और ऐडसेंस अप्रूव होने के बाद आप उससे रुपए कमाते हो|

    ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके step by step –

    • सबसे पहले आप blogger.com पर जाकर अपना एक blog बनाएं
    • Blog का एक अच्छा सा neach  चुने
    • Blog  पर रेगुलर पोस्ट अपडेट करें
    • समय-समय पर blog  को अपडेट करते रहे तथा 
    • Blog का SEO अच्छे तरीके से करें
    • जब आप अच्छे खासे पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिख लेते हैं
    • उसके बाद आप अपने ऐडसेंस अकाउंट को ब्लॉक से कनेक्ट करें
    • प्रॉपर तरीके से अपने ब्लॉग को सेट अप करें
    • और फिर blog को Adsense के लिए apply  करें
    •  जब आपका Adsense approve  हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर ads दिखने लगते हैं.
    •  और आपकी earning शुरू हो जाती है|
     और जब आपके website या blog पर अच्छी खासी ट्रैफिक आने लगती है यानी कि बहुत सारे लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने आते हैं तो आप अपने affiliate link  को वहां share करके रुपए कमा सकते हैं और बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करने के लिए आपको रुपए देती है यानी कि जब आप एक बार सफल हो जाते हैं तो आपके पास पैसे कमाने के सारे कई सारे ऑप्शन हो जाते हैं.

    3. Affiliate marketing  से पैसे कमाने के तरीके –

    Online paise Kaise kamaye| ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


    आज के समय में  Affiliate marketing  एक सबसे अच्छे  ऑनलाइन पैसे कमाने का साधन है  Affiliate marketing  के जरिए आज लाखो लोगो लाखों रुपए कमा रहे हैं | Affiliate marketing  में बहुत सारे e-commerce website ( ई-कॉमर्स वेबसाइट) हैं  जैसे- Amazon, flipkart, mantra  और बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जिसके प्रोडक्ट को आप सेल करवा कर उस पर जो भी profit ( प्रॉफिट) आता है उसे वह आपको मिलता है और इस तरह से आप इस से पैसे कमा सकते हो |


    Affiliate marketing  से  पैसे कमाने के तरीके step by step –

    • सबसे पहले आप अपने email  से Amazon या flipkart  पर अकाउंट बनाएं 
    • उसके बाद Amazon या flipkart affiliate marketing  के  लिए रजिस्टर करें
    • फिर आपको जो भी  product sell कराना हो उस प्रोडक्ट का link  शेयर करें
    • यह लिंक  किसी भी  social media platforms  पर भी शेयर करके कर सकते हैं
    •  यदि वह सामान कोई भी customers  खरीदता है तो उस पर जो भी प्रॉफिट आएगा वह प्रॉफिट आपके amazon affiliate account  में दिया जाएगा
    • और फिर आप उसे अपने अकाउंट के द्वारा निकाल सकते हो और इस तरह से रुपए कमा सकते हैं..


    4. Paytm,Phonepe,Google pay  से पैसे   कमाने के तरीके-

    Paytm , Phone pe या Google pay जैसी बहुत सारी एप्लीकेशन आपको मिल जाएगी जिसके जरिए आप आसानी से रुपए कमा सकते हो इस एप्लीकेशन से ,यदि आपका शॉप है या सिर्फ आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप smartphone  के  जरिए इस application को install  करके – दूसरे के mobile recharge, electricity bill और ट्रेन  टिकट बुकिंग  करके रुपए कमा सकते हो|

    Paytm,Phone pe या Google pay से रुपए  कमाने के तरीके  step by step

    •  Phone pe, Paytm  या फिर Google pay  ऐप को इंस्टॉल करें
    • फिर उसमें अपना एक अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें
    • अपने बैंक अकाउंट को Google pay, Paytm या फिर Phone pe से  लिंक करें
    •  अपने अकाउंट को लिंक करने के बाद आप अपना केवाईसी वेरीफिकेशन पूरा करें
    • और जिस भी customer  का आपको मोबाइल रिचार्ज , electricity bill  या ट्रेन टिकट बुकिंग करना हो तो बुकिंग कर सकते हैं और इस तरह से आप जो भी प्रॉफिट आएगा उससे आप रुपए कमा सकते हैं |


    5. Fiver या people per hour से पैसे कमाने के तरीके –

    अपने skill  के  दम पर आज लाखों युवा अपनी और अपने परिवार का खर्च उठा रहे हैं आज इस डिजिटल दौड़ में बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो घर बैठे ऑनलाइन work  करके अपने skill  के दम पर रुपए कमा रहे हैं और अपना ही नहीं अपने परिवार का भी  पोषण कर रहे हैं ऐसे ही कुछ website ( वेबसाइट ) है जिस पर आप अपने टैलेंट को, अपनी क्रिएटिविटी को दिखाकर रुपए कमा सकते हैं चाहे वह किसी प्रकार का एक्टिविटी हो या एप डेवलपमेंट (app development) हो या video editing  हो या data entry  हो फोटोग्राफी हो या कुछ भी हो जो भी आप करना जानते हो तो यह  website  आपके लिए है  जहाँ से आप रुपए कमा सकते हैं |


    6. ऑनलाइन ट्यूशन(tuition), online classes  करके रुपए कमाने के तरीके-

    आज के इस डिजिटल दौड़ में प्रत्येक आदमी digital platform  पर आ रहे हैं और वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन क्लासेज करते हैं या फिर ऑनलाइन ट्यूशन करके पढ़ाई करना चाहते हैं इससे ऑनलाइन क्लासेस को आप शुरू कर सकते हैं और बहुत सारे खुद का ऑनलाइन क्लास शुरू करके घर बैठे आसानी से रुपए कमा सकते हैं |

                           ऑनलाइन क्लासेज, कोचिंग क्लासेस से ट्यूशन चलाने के लिए आपको ऐसे बहुत सारे ऐप्स  है या आप अपनी यूट्यूब पर अपनी खुद की एक कोचिंग क्लासेस स्टार्ट कर सकते हो एक चैनल बनाकर एक और उससे आप earnings  कर सकते हो|


    7. Earning app, gaming app  से पैसे  कमाने के तरीके-

     दोस्तों आज गेमिंग का क्रेज हमारे हर एक घर में है और हम लोग मनोरंजन के लिए games खेलना पसंद करते हैं तो क्या आप जानते हैं ? कि हम इन्हीं गेम को खेल कर कुछ रुपए earn  सकते हैं | ऐसे कई  earning application हैं जिससे हम आसानी से रुपया earn  सकते हैं जिसमें से कुछ है जैसे – dream11 ,MPl, GPL, gamezop,   जीपीएल इत्यादि ऐसे बहुत सारे earning App  है जिससे आप घर बैठे गेम खेल कर आसानी से रुपए कमा सकते हैं|


     यदि आपको हमारा यह पोस्ट  अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर करें और यदि आप हमें किसी प्रकार के सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में लिखें लिखकर हमें सुझाव जरूर दें धन्यवाद.

    2 thoughts on “online paise Kaise kamaye | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?”

    Leave a Comment