बेनाडोन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Benadon 40 mg tablet uses in Hindi

 बेनाडोन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Benadon 40 mg tablet uses in Hindi

आज के इस पोस्ट “Benadon 40 mg tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Benadon 40 mg क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.  बेनाडोन टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Benadon tablet का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा Benadon tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

बेनाडोन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान,Benadon 40 mg tablet uses in Hindi
Benadon tablet uses in Hindi

 

बेनाडोन क्या है? (What is Benadon in Hindi) –

Benadon 40 MG एक अंग्रेजी दवा है जो Tablet के रूप में मिलता है. जिसे Parimal Enterprises Limited company के द्वारा बनाया जाता है. इसका उपयोग खासकर एनिमिया, बिटामीन की कमी, बच्चों में सीजर्स रोग, इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन, पिरीडॉक्सीन की कमी, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी, जैसी अन्य कई समस्याओं में किया जाता है.

Benadon 40 MG Tablet एक पत्ते में 10 tablet होते हैं जिसके एक पत्ते का price करीब ₹ 24 होता है. इसके composition यानि संरचना की बात करें तो इसमें Pyridoxine hydrochloride 40 mg होता है.

 

Benadon tablet कैसे काम करता है? (How Benadon tablet works in Hindi) –

जैसा कि हमने आपको बताया कि बेनाडोन टैबलेट में पिरीडॉक्सीन (Pyridoxine) होता है जिससे इस टैबलेट को बनाया जाता है। इस टैबलेट में प्राकृतिक तौर पर पाए जाने वाले विटामिन बी 6 के तत्व मौजूद होते हैं। जो शरीर के अंगों को सामान्य रूप से काम करने में मदद करती है।

बेनाडोन ग्लूकोज, एमिनो एसिड ,आरबीसी (रेड ब्लड सेल्स) के प्रोडक्शन के साथ नर्वस सिस्टम को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। ऐसे लोग जिनमें विटामिन बी 6 की कमी होती है उन्हें यह दवा दी जाती है। व्यस्कों में एनीमिया और बच्चों में सीजर्स होने पर विटामिन बी 6 की पूर्ति के लिए डॉक्टर मरीज को यह दवा देते हैं।

 

 बेनाडोन टैबलेट का उपयोग क्यों किया जाता है?

Benadon tablet का उपयोग कई तरह की बीमारियों के ईलाज के लिए किया जाता है. जिसमें से कुछ के नाम नीचे दिए गए हैं –

एनीमिया होने पर –

वैसे मरीज जिन्हें अनुवांशिक सिड्रोब्लास्टिक एनीमिया का रोग होता है. वैसे लोगों को इस vitamin B6 tablet की काफी आवश्यकता होती है उन्हें benadon tablet का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

 

पौषण की कमी –

वैसे लोग जो अच्छे आहार का सेवन नहीं करते हैं जिसके कारण उन्हें उचित मात्रा में पोषकतत्वों की पूर्ती नहीं होती है और Vitamin B6 की कमी हो जाती है तो उन्हें यह दवा डॉक्टर के द्वारा दिया जाता है

 

गर्भवती महिलाओं के लिए – 

वैसी गर्भवती महिलाएं जिनमें जी मचलने और उल्टी की अधिक समस्या हो जाती है जिसके कारण उनके शरीर में अधिक कमजोरी, अधिक थकान आदि की समस्या होने लगती है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर द्वारा यह दवा को दिया जाता है परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम –

जब भी महिलाओं को मासिक धर्म शुरू होने से कुछ दिन पहले ही स्तनों में दर्द, स्तनों में सूजन, पेट दर्द, पीठ दर्द, चिड़चिड़ापन, थकान आदि की समस्या उत्पन्न होने लगती है तो इसे प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम कहते हैं.

जिसे होने के कई कारणों के साथ आहार में Vitamin B6, calcium और magnesium आदि पर्याप्त मात्रा में ना होने के कारण भी होता है जिसके कारण इसके इलाज में benadon tablet का भी उपयोग किया जाता है.

 

इसके अलावा इसका उपयोग मानसिक समस्याएं, तंत्रिका तंत्र संबंधी गड़बड़ी, गर्भावस्था जटिलताएं, बच्चों में सीजर्स रोग, इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन, पिरीडॉक्सीन की कमी, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी जैसी कई समस्याओं के लिए किया जाता है.

 

Benadon tablet के फायदे (Benefits of Benadon tablet in Hindi) –

Benadon tablet का उपयोग करने से कई फायदे होतें हैं जो इस प्रकार है –

  1. तंत्रिका तंत्र संबंधी गड़बड़ी में कारगर होता है
  2.  गर्भावस्था जटिलताएं को कम करता है
  3.  बच्चों में सीजर्स रोग में फायदेमंद होता है
  4. इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन को ठीक करता है
  5. पिरीडॉक्सीन की कमी को पूरा करता है
  6. हृदय रोग और गुर्दे की बीमारी में लाभ
  7. मस्तिष्क के सामान्य विकास में लाभ
  8. Vitamin B6 की कमी को पूरा करता है
  9. तंत्रिका तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली को स्वस्थ रखने में फायदेमंद है
  10. खराब भोज, लंबी दवाओ या कुछ बीमारियों के कारण Vitamin B6 की कमी को पूरा करता है

हमारे द्वारा खाए जाने वाले भोजन में मौजूद ऊर्जा का उपयोग करने एवं लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन करने तथा तंत्रिका तंत्र के संपूर्ण कार्य के लिए बेनाडोन टैबलेट लाभ पहुंचाता है.

 

 

बेनाडोन (Benadon) का सामान्य डोज क्या है?

डॉक्टर बताते हैं कि मरीज को कितने दिनों तक दवा का सेवन और कितनी मात्रा में करना है। इसीलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवा का सेवन करें.

व्यस्कों के लिए – डायट्री सप्लिमेंट की बात करें तो बेनाडोन (Benadon) की खुराक किसी व्यस्क को 10 से 25 एमजी रोजाना ओरली लेने या 2 से 5 एमजी रोजाना मल्टीविटामिन प्रोडक्ट का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

 

बच्चों के लिए – ऐसे बच्चे जिन्हें सीजर्स की बीमारी है और बेनाडोन (Benadon) पर निर्भर हैं उनको 10 से 100 एमजी या फिर 2 से 100 एमजी ओरली सेवन करने की सलाह दी जाती है।

 

 

बेनाडोन (Benadon) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का सेवन करने से कुछ मेजर तो कुछ मामूली साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जिनमें शामिल हैं:

  • नींद आना
  • सिर दर्द
  • मतली
  • चुभन
  • पेट खराब
  • झुनझुनी
  • हाथ और पैर का सुन्न होना
  • जलन या जकड़न का एहसास होना

जब भी आप Benadon tablet का इस्तेमाल करतें हैं तो इस तरह की समस्या हो सकती है जो ठीक हो जाती है. यदि आपको इस दवा से अन्य कोई समस्या भी होती है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

 

क्या Benadon के साथ अन्य दवा रिएक्शन कर सकती हैं?

कुछ ऐसी दवाएं भी होती है जिसके साथ Benadon tablet का इस्तेमाल करने से साइड इफैक्ट देखने को मिल सकते हैं. जिसके नाम नीचे दिए गए हैं –

  • लीवोडोपा (Levodopa)
  • फिनोबारबिटल (Phenobarbital)
  • आइसोनिएज्ड (Isoniazid)
  • हाइड्रालाजीन (Hydralazine)
  • फेनेटोइ (Phenytoin)
  • अल्ट्रीटामाइन (Altretamine)

बेनाडोन अलग-अलग लोगों पर अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।

 

 

Benadon tablet से सावधानी एवं चेतावनी –

इसका सेवन करने से पूर्व निम्न लिखें सारी बातें जानना अति आवश्यक है इसलिए इसे जरूर पढ़ें –

  • ऐसी महिलाएं जो गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही है उन्हें जब तक अति आवश्यक ना हो या डॉक्टर द्वारा निर्देशित ना किया जाए तब तक इस टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए.
  •  वैसे व्यक्ति जिन्हें बेनाडोन सहित इसमें मौजूद तत्वों से एलर्जी है तो वह इसका सेवन कदापि ना करें
  • वैसे व्यक्ति जो न्यूरोपैथी से ग्रसित है या फिर ऐसे मरीज जिन्हें पहले से यह बीमारी रही हो ऐसे लोगों को यह दवा बड़ी ही सावधानी के साथ दी जाती है सावधानी से सेवन ना करने पर मरीज की स्थिति बिगड़ भी जा सकती है इसलिए ऐसे लोगों को बड़ी सावधानी और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही सेवन करना चाहिए)
  • यह दवा कई अन्य दवा (एलोपैथी, हर्बल, प्राकृतिक) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं इसलिए बेनाडोन tablet के साथ किसी भी प्रकार का दवा सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श जरूर लें
  • बेनाडोन टैबलेट को बच्चों से दूर रखें
  •  बेनाडोन टैबलेट को सीधे धूप या गिले स्थान पर ना रखें बल्कि इसे धूप से दूर ठंडी और सुखी जगह पर ही रखें

वैसे व्यक्ति जो शराब आदि का अधिक और नियमित सेवन करते वह इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें वरना आपको कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं क्योंकि किसी भी दवा को शराब के साथ सेवन नहीं किया जाना चाहिए

 

Benadon tablet की कीमत कितनी होती है?

Benadon tablet की एक स्ट्रीप जिसमें 10 tablet होती है उसकी कीमत 24 रूपए होती है. जिसे आप आसानी से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं.

 

Benadon tablet को स्टोर कैसे करें?

Benadon tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

Benadon 40 mg tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

FAQ for Benadon tablet uses in Hindi-

Q. मुझे बेनाडोन 40 कब लेना चाहिए?

बेनाडोन 40 कई प्रकार की समस्याओं जैसे कि यह नर्वस सिस्टम और कमजोर इम्यून सिस्टम, बी 6 की कमी होने पर इस्तेमाल किया जाता है ।

 

Q. बेनाडोन मिलीग्राम किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

बेनाडोन टैबलेट का उपयोग खासकर निम्न समस्याओं जैसे एनीमिया, होमोसिस्टीनुरिया, आक्षेप के निदान या उपचार के लिए किया जाता है।

 

Q बेनाडॉन टैबलेट की खुराक कैसे लें? 

बेनाडॉन टैबलेट की 1-2 टैबलेट दिन में दो बार लिया जा सकता है परन्तु डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन ही अच्छा होता है.

 

Q. Benadon tablet की कीमत कितनी होती है? 

Benadon tablet की एक स्ट्रीप की कीमत 24 रूपए है जिसमें 10 टैबलेट होता है. जिसे आप आसानी से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं.

 

Q. क्या बेनाडॉन सुरक्षित है?

जी हाँ, बेनाडोन टैबलेट एक सुरक्षित पोषण पूरक है जो वयस्कों में विटामिन बी 6 की कमी और इससे जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए तैयार किया गया है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। जिसे डॉक्टर की सलाह अनुसार लेने पर काभी फायदेमंद है.

 

 

Conclusion –

आज के इस पोस्ट “Benadon 40 mg tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Benadon 40 mg क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.  बेनाडोन टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Benadon tablet का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा Benadon tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.

Leave a Comment