मेडर्मा क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Maderma cream uses in Hindi

 मेडर्मा क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Maderma cream uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Maderma cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Maderma cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. मेडर्मा क्रीम के उपयोग से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे ताकि यह हमारे लिए और भी ज्यादा फायदेमंद हो. इसके अलावा Maderma cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

मेडर्मा क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Maderma cream uses in Hindi
Maderma cream uses in Hindi 

    मेडर्मा क्रीम क्या है? (What is Maderma cream in Hindi) –

    Maderma cream एक प्रकार का एलौपेथी दवा है जो मरहम के रुप में मिलता है. जो Win Medicare Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर कटे-फटे दागों और मुँहासा की दागों में किया जाता है. इसके अलावा इसका उपयोग अन्य कई प्रकार की दागों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है. 

    यह डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है जो डॉक्टर की सलाह के बाद ही उपयोग करना चाहिए. 

    Mederma Scar cream की सामग्री (Mederma Scar care Ingredients in Hindi) –

    Maderma cream में निम्न सामाग्री का प्रयोग किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • Allantoin
    • Panthenol
    • Lecithin
    • Sodium Hyaluronate
    • Fragrance
    • Allium Cepa (Onion) Bulb Extract

    इन सभी का एक प्रमुख कार्य होता है जिस कारण से इसका उपयोग maderma cream बनाने के लिए किया जाता है. तो चलिए जानतें हैं इसके काम के बारे में. 

    Maderma cream कैसे काम करता है? (How maderma cream works in Hindi)  –

    Maderma cream में प्रयोग किए जाने वाले सभी सामग्रियों के काम इस प्रकार हैं-

     Allantoin

    यह त्वचा को मॉइस्चराइजिंग करने का काम करता है साथ ही मृत त्वचा की कोशिकाओं को हटाता है। ये घाव को भरने में भी मदद करता है। 

    Allium Cepa (Onion) Bulb Extract

    यह त्वचा में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन होने से रोकता है।  इसके साथ यह त्वचा पर जो स्कार्स (scars) या निशान बन जाते हैं उसको मिटाने में भी बहुत मदद करता है। 

    Panthenol

    यह हमारे त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है, इसके साथ त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और त्वचा में नमी बनाए रखकर त्वचा को हाइड्रेटिंग करके रखता है।  इसमें आंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो त्वचा को रक्षा प्रदान करता है।  इस्के साथ त्वचा पर नमी दे कर शांत रखता है।

    Lecithin

    यह त्वचा को कोमल और मुलायम  बनाए रखने में मदद करता है, और इसके साथ  त्वचा को शांत करने में भी मदद करता है।  यह एक फैटी एसिड है। 

    Sodium Hyaluronate

    सोडियम हयालूरोनेट त्वचा से झुर्रियों को कम करता है और झुर्रियों को बनने से भी रोकता है, त्वचा को कोमल बनाये रखता है और पूरी त्वचा को ड्राईनेस से बचाता है, और पपड़ीदार त्वचा को ठीक करने में भी मदद करता है।  

    Fragrance

    मेडरमा क्रीम में खुशबू की मिलाया जाता है जिसके कारण मेडरमा क्रीम खुशबू बहुत ही उग्र होती है और अच्छा होता है।  ज्यादातर लोगों को ही इसका गन पसंद आता है।

    मेडर्मा का प्रयोग कैसे करें?(How to use Maderma cream in Hindi)

    मेडर्मा क्रीम का प्रयोग करना बहुत ही आसान है. इसे अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लगाये जब तक की डॉक्टर इसे यूज़ करने बोलें . साथ ही दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 बार ही इसका उपयोग करें. 

    जिस जगह पर इस दवा को लगाना है पहले उसे अच्छे से साफ़ पानी से साफ़ कर ले और उसके बाद ही इस दवा को लगाना चाहिए.

    इसको प्रभावित क्षेत्र पर धीरे-धीरे मालिश करनी चाहिए. क्रीम को तब तक लगाए जब तक यह त्वचा द्वारा अवशोषित ना हो जाए अर्थात जब तक यह अच्छे से मिल ना जाए तब तक धीरे-धीरे लगाना चाहिए. 

    मेडर्मा का उपयोग क्यों किया जाता है?(Why to use Maderma Cream in Hindi)-

    Maderma cream का इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन से जुड़ी समस्या, जलन और घाव के निशान दाग-धब्बे और अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है. जो इस प्रकार है —

    • मुँहासा के दाग में 
    • हाथ पैरों के दाग
    • कटे-फटे निशान 
    • सर्जरी के दाग 
    • घाव के निशान 
    • चोट के निशान में 
    • टाँका के दाग में 

    इसके अलावा इसका उपयोग स्किन को सॉफ्ट और बेदाग बनाने के लिए भी किया जाता है. 

    मेडर्मा के साइड इफ़ेक्ट (Side Effect of Maderma cream in Hindi) –

    Maderma cream के इस्तेमाल करने से कुछ इस तरह के साइड इफैक्ट दिखाई दे सकते हैं. जो निम्न हैं –

    • एलर्जी होना
    • सुखी त्वचा होना
    • त्वचा पर सुजन होना
    • सेंसेटिव स्क्रीन
    • शरीर पर खुजलीदार दाने होना
    • जलन होना
    • त्वचा पर चकते होना

    इसके अलावा लाल निशान भी दिखाई दे सकते हैं. इसलिए यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 

    मेडर्मा के इस्तेमाल से सावधानियां –

    यदि आप maderma cream का उपयोग करना चाहते हैं या कर रहें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

    • अगर आपको इस दवा से एलर्जी हो रही है तो इस दवा को यूज़ करना बंद कर दे या डॉक्टर से सलाह लेकर यूज़ करें.
    • प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.
    • स्तनपान के दौरान भी अपने डॉक्टर से सलाह ले.
    • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहेल हाथों को अच्छे से धोकर साफ़ कर ले.
    • जिस जगह पर दवा लगा रहे है उस जगह को भी साफ़ पानी से धो ले.
    • इस क्रीम को बच्चों से दूर रखें.
    • अगर आप स्किन के लिए इस क्रीम को यूज़ कर रहे है तो ज्यादा मात्रा में ना करें अन्यथा लाल निशान पड़ सकते है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे यूज़ करें.
    • मेडर्मा एक्सपायर होने के बाद इस दवा का यूज़ ना करें, क्योंकि इसके बाद यह दवा काम नहीं करती है बल्कि आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है. 
    • डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि के बाद इस दवा का इस्तेमाल ना करें अन्यथा इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते है.
    • साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि यह दवा केवल बाहरी यूज़ के लिए ही है.

    Maderma के सारे विकल्प (Substitutes of Maderma cream in Hindi)-

    Maderma cream के अलग-अलग वैरिएंट और विकल्प के बारे में नीचे बताया गया है –

    1. goog_2095631550Exuva Cream
    2. Vaniza Gel
    3. Hexilak Ultra Gel
    4. Opexa Gel
    5. Mederma Scar Gel
    6. Mederma Stretch Marks Therapy
    7. New Mederma Advanced Plus Scar Gel
    8. Vitaderm C -Scar Therapy Cream
    9. Vitaderm C -Scar Therapy Cream

    इन दवाओं का उपयोग maderma cream के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं परंतु बिना डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह के इसका उपयोग ना करें. 

    Maderma cream की कीमत कितनी होती है? 

    Maderma cream के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो 441-550 रूपए तक मिल जाती है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी खरीद सकतें हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं. 

    Maderma cream को स्टोर कैसे करें? 

    Maderma cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    maderma scar cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि cream एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    मेडर्मा स्कीन क्रीम के बारे में लोगों के अनुभव कैसा है? 

    जिन लोगों ने मेडर्मा का इस्तेमाल दिन में एक बार किया है उनमे से ज्यादातर लोगों का कहना है की उन्हें किसी भी तरह का साइड इफ़ेक्ट नहीं हुआ है और जो लोग दिन में 2 बार या उससे ज्यादा इस्तेमाल करते है उनमे से कुछ लोगों का कहना है की उन्हें जलन का अनुभव हुआ है.

    नोट :- इस दवा को डॉक्टर की सलाह से ही ले और डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक ही इसका इस्तेमाल करें अन्यथा आपको इसके विपरीत परिणाम देखने को मिल सकते है.

    Conclusion for( Maderma cream uses in Hindi) –

    आज के इस पोस्ट “Maderma cream uses in Hindi ” के माध्यम से आज आपने जाना कि Maderma cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने इससे जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में जाना.आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपना कमेंट जरूर करें. धन्यवाद.

    Leave a Comment