पीड़ानिल गोल्ड के फायदे एवं नुकसान | Peedanil Gold capsule uses in Hindi

पीड़ानिल गोल्ड के फायदे एवं नुकसान | Peedanil Gold capsule uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Peedanil Gold uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि पीड़ानिल गोल्ड क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Peedanil gold के सेवन से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आप जानेंगे कि इसका उपयोग कैसे करें ताकि इससे और भी ज्यादा लाभ हो. इसके अलावा Peedanil gold से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

पीड़ानिल गोल्ड के फायदे एवं नुकसान | Peedanil Gold capsule uses in Hindi
Peedanil gold uses in Hindi 

    पीड़ानिल गोल्ड क्या है? (What is Peedanil gold in Hindi) –

    Peedanil gold एक प्रकार का आयुर्वेदिक दवा है जो पतंजलि द्वारा बनाया जाता है. इसलिए इसे Patanjali Peedanil gold भी कहा जाता है.इसका उपयोग खासकर जोड़ो में दर्द,कमर दर्द, घुटनों में दर्द जैसी अन्य कई तरह के दर्दों के लिए किया जाता है.

    इसमें कुछ ऐसे विशेष जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया जाता है जिस कारण से यह दर्द में काफी कारगर होता है. तो चलिए जानतें हैं Peedanil gold की सामाग्री के बारे में. 

    पीड़ानिल गोल्ड के घटक (Peedanil Gold Patanjali ingredients in Hindi) –

    Peedanil gold में निम्न जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • पुनर्नावादिमंडूर (Punarnavadi Mandoor)
    • आमवातारी रस (Amvatari Ras)
    • शुद्ध गुग्गुल (Guggul Suddh)
    • वृहत वात चिंतामणी रस (Vrihat Vatchintamni Ras)
    • मुक्ता शुक्ति भस्म (Mukta Shukti Bhasma)
    • महावात विद्वंस रस (Mahavat Vidhwansan Ras)

    इन सभी जड़ी-बूटियों को एक विशेष अनुपात में मिलाकर पीड़ानिल गोल्ड बनाया जाता है. 

    पीड़ानिल गोल्ड सेवन विधि (Peedanil gold dose in Hindi) –

    Peedanil gold का उपयोग दिन में 2 बार 2 गोली गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए. यदि किसी अन्य दवा या सप्लीमेंट का सेवन कर रहें हैं तो उसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें. 

    पीड़ानिल गोल्ड के फायदे एवं उपयोग (Peedanil gold benefits & uses in Hindi) –

    जैसा कि हमने आपको बताया कि पीड़ानिल गोल्ड एक प्रकार का आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग दर्द में किया जाता है इसके अलावा भी इसका उपयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • चोट और सूजन के करण होने वाले दर्द में
    • सर्वाइकल पेन की समस्या में
    • स्लिप डिस्क के कारण होने वाला दर्द
    • जोड़ो के दर्द में लाभकारी
    • मोच के कारण होने वाले दर्द में
    • गठिया रोग में और
    • Osteoarthritis
    • Rheumatoid arthritis

    इसके अलावा घुटनों के दर्द और मांसपेशियों के दर्द में इसका उपयोग किया जाता है. 

    पीड़ानिल गोल्ड के नुकसान (side effects of Peedanil gold in Hindi) –

    पीड़ानिल गोल्ड एक आयुर्वेदिक दवा है जो पूरिणत: जड़ी-बूटियों से निर्मित होता है. इसलिए इसका साइड इफैक्ट ना के बराबर होता है. परन्तु आपको यह तो पता होगा ही कि यदि हम किसी भी दवा का सेवन जरूरत से ज्यादा मात्रा में करतें हैं तो इसके कुछ साइड इफैक्ट हो सकते हैं. 

    इसलिए इसका उपयोग ज्यादा मात्रा में ना करें और डॉक्टर या फिर किसी आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें तो लाभकारी होगा. 

    Peedanil gold का सेवन कब ना करें? 

    जब भी पीड़ानिल गोल्ड का सेवन करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    • यदि आप गर्भवती हो तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
    • यदि आपको गुर्दे या मधुमेह की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करना चाहिए. 
    • 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए और दूर रखना चाहिए. 
    • काफी लम्बे समय तक इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

    पीड़ानिल गोल्ड की कीमत कितनी होती है? 

    पीड़ानिल गोल्ड के अलग-अलग पैक की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 200-1200 रूपए तक में मिल जाती है. जिसे आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं. 

    पीड़ानिल गोल्ड को स्टोर कैसे करें? 

    Peedanil gold capsule को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Peedanil gold एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Peedanil Gold uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि पीड़ानिल गोल्ड क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Peedanil gold के सेवन से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आपने जाना कि इसका उपयोग कैसे करें ताकि इससे और भी ज्यादा लाभ हो. इसके अलावा Peedanil gold से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment