बैंक में अकाउंट कैसे खोलतें हैं | How To Open bank account online

बैंक में अकाउंट कैसे खोलतें हैं|How To Open bank account online in Hindi

आज के इस पोस्ट ” बैंक में अकाउंट कैसे खेलते हैं? ” के माध्यम से आप जानेंगे कि बैंक में खाता कैसे खोला जाता है और इसके लिए कौन-कौन से जरूरी कागज लगतें हैं. साथ ही आप यह भी जानेंगे कि आप अपना अकाउंट यानि खाता कैसे खोल सकतें हैं. 

तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं कि बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होतें हैं और बैंक में अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से Documents की जरूरत होती है. 

    Bank Accounts कितने प्रकार के होते हैं? (Types Of Bank Accounts In Hindi) –

    मुख्य रूप से Bank Accounts 4 प्रकार के हैं। आइये आज इनके बारे में सिलसिलेवार ढंग से जान लेते हैं। ये इस तरह से हैं –

    1.  Savings Account
    2. Current Account
    3. Recurring Deposit Account
    4. fixed Deposit Account

    हमारे देश में ज्यादातर Bank इन चारों तरह के Accounts की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं। आइये अब इन Accounts पर detail से चर्चा करते हैं। जानते हैं कि इन Accounts की खासियत क्या है। इन्हें कौन-कौन खोल सकता है। –

    1. बचत खाता (SAVINGS ACCOUNT) –

    सबसे पहले बात Savings Account की। Saving Account जैसा कि नाम से ही साफ़ है, Savings को महफूज रखने के लिए खोला जाता है। Bank में एक निश्चित राशि जमा कर Savings Account खोल दिया जाता है। ज्यादातर salary Account Savings Account ही होते हैं। 

    यूँ तो इस Account में जब चाहे तब पैसा जमा कराया जा सकता है, लेकिन ठहरिये, आपको बता दें कि अगर आप इस Account से पैसा निकालने चलेंगे तो उसके कुछ कायदे कानून निर्धारित किये गए हैं। मसलन-आप 6 महीने में 30 से अधिक बार पैसे नहीं निकाल सकते। यह Account खोलते वक़्त Bank आपको cheque book, debit card, internet Banking, mobile Banking आदि सुविधाएँ देता है।

    इस Account को personal लेन – देन के लिए खोला जाता है। एक दिन में आप इसके जरिये 5 लेन देन कर सकते हैं। उससे ज्यादा के लिए Bank charge वसूलता है। इस Account को single या Joint Account के तौर पर भी खोला जा सकता है। इस खाते की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें जमा amount पर बैंक ब्याज देता है, जिसकी दर 4 से 6 % के बीच है।

    2.चालू खाता (CURRENT ACCOUNT) –

    दोस्तों हम आपको बता दें कि ज्यादातर business firm, company, industry, या society Account Current Account के ही खोलती हैं। इसमें एक दिन में लेन-देन की संख्या या amount की कोई limit नहीं होती।न ही Account के amount पर कोई ब्याज ही ज्यादातर Bank देते हैं। यह निरंतर चलता है, इसलिए इस Account को चालू खाता नाम से भी पुकारा जाता है। 

    इस Account को चालू रखने के लिए इसमें एक minimum Balance रखना जरूरी होता है, वर्ना penalty लगा दी जाती है। यह Account बंद भी कर दिया जाता है। बैंक इस Account को maintain करने के लिए Account holder से service charge भी वसूलता है। इसमें Bank हालाँकि व्यापारी को overdraft की सुविधा भी देता है।

    3. Recurring Deposit Account In Hindi (आवर्ती जमा खाता )–

    जिन लोगों के पास महीने में जमा करने के लिए कोई fixed रकम नहीं होती वह RD करते हैं। अपनी छोटी छोटी Savings को Account में जमा करते हैं। इस Account की खूबी यह है कि इसमें ब्याज दर ऊंची होती है। 

    Account holder को जमा पर अधिक ब्याज दर का लालच होता है।जो उन्हें RD करने पर मजबूर कर देता है। यह ब्याज अलबत्ता आम तौर पर Saving Account से ज्यादा, लेकिन FD से कम होता है। इसको minimum 100/- के साथ भी शुरू किया जा सकता है।

    इस Account को अकेले या Joint Account की तरह भी चला सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि इसमें जमा की अवधि minimum 6 महीने और maximum 10 साल हो सकती है। इस Account से amount को निकाला नहीं जा सकता, अलबत्ता चाहें तो समय से पहले बंद कराया जा सकता है। इसके लिए Bank को application दी जाती है, जिसके बाद Bank इस Account को बंद करने की मंजूरी देता है।

    4. सावधि जमा खाता (FIXED DEPOSIT ACCOUNT)  –

    FD Account भी भारत में एक लोकप्रिय खाता है। जिन लोगों को अपनी रकम निकालने की कोई जल्दी नहीं होती। वह रकम पर ब्याज के लिए FD Account को प्राथमिकता देते हैं। ज्यादातर यह Account retired लोग या middle family prefer करती हैं, जिनका उद्देश्य आगे चलकर बच्चों की शादी, या पढाई के लिए Saving करना है। वक़्त पड़ने पर या जरुरत पर भी वह FD तोड़कर इस्तेमाल करते हैं। इस Account में minimum 7 दिन यानी एक सप्ताह से लेकर 10 साल तक amount फिक्स करने की सुविधा होती है। 

    FD पर Account holder को Bank की ओर से ब्याज भी दिया जाता है। अलबत्ता, FD mature होने से पहले अगर आप Deposit रकम को निकलना चाहते हैं तो Bank इस पर penalty भी लगता है। इसकी दर खुद Bank तय करता है।

    बैंक में खाता खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट –

    बहुत से लोगों को Bank Se Khata Kaise Kholte Hain ये तो पता होता है, पर उन्हें इसमें कंफ्यूजन रहता है कि Bank Me Khata Kholne Ke Liye Documents क्या-क्या लगाने होते है। तो उन्हें बता दूँ कि बैंक में खाता खोलने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंटस की आवश्यकता होगी।

    1. तीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
    2. आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (कोई भी एक)
    3. एड्रेस प्रूफ़- बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड
    4. साझा पत्र (Partnership Deed) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
    5. पैन कार्ड (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
    6. निगमन प्रमाणपत्र (Certificate Of Incorporation) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)

    बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?(Bank me khata kaise kholte hai) 

    बैंक में अपना अकाउंट खुद से खोलने के लिए ऑनलाइन ही खोला जा सकता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है –

    यहाँ हम बात करेंगे एसबीआय बैक में अपना बैंक खाता कैसे खोले? क्योंकि इसमें ऑनलाइन खाता खोलना बहुत ही आसान है. 

     

    (yono SBI) योनो एसबीआई एप्लीकेशन से खाता कैसे खोलतें हैं ?

    SBI bank में खाता खोलने के लिए निम्न स्टेप को करें –

    1. सबसे पहले, आपको प्ले स्टोर से (yono SBI) योनो एसबीआई एप्लीकेशन लेना  है। 
    2. इस एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
    3. इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन करने पर यह परमिशन मांगेगा, आप Allow कर देंगे।

    Open New SBI Account –

    1. यहां निचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, आप उसमे New to SBI पर क्लिक करेंगे।
    2. अब आप apply now सिलेक्ट करंगे और Next पर क्लिक करेंगे।
    3. फिर एक बार आपको Next पे क्लिक करना होगा।
    4. अब आपको आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है।
    5. अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP मिलेंगे वो आपको OTP बॉक्स में डालने होंगे।
    6. मोबाइल और ईमेल दोनों OTP डालने के बाद आप Next करेंगे।
    7. इसके बाद आप अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे और दोनों टिक बॉक्स में टिक करेंगे इसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
    8. अब आपके सामने डिक्लेरेशन आ जायेगा इसमें भी आपको Next करना है।
    9. अब आपके पास जो आईडी प्रूफ है, वो आप सेलेक्ट कर सकते हो आधार कार्ड किया है तो यहां पर हम आधार कार्ड का नंबर दाल देंगे।
    10. अब Next पर क्लिक करना है । 
    उसके बाद निम्न प्रतिक्रिया को पूरा अच्छे से भरें –

    Personal Address Information –

    • आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें आपको आपका एड्रेस (पता) देना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसमें अगर आपका आईडी प्रूफ एड्रेस और आपका एड्रेस एक ही है, तो आपको same as my address पर टिक करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
    • अब यहां पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएंगी, जहां पर आपको टाइटल सिलेक्ट करना पड़ेगा उसमें Mr/Mrs जो हो आप सिलेक्ट कर सकते हो। 

    उसके बाद आपको आपका फर्स्ट नेम, मिडिल नेम,लास्ट नेम यह पूरा नाम यहां पर लिखना पड़ेगा। उसके साथ ही जेंडर, डेट ऑफ बर्थ इस इंफॉर्मेशन को फील करना पड़ेगा और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

    Personal Details –

    • अब आपको यहां पर पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएंगी उसमें आपको सिटी, कंट्री ऑफ बर्थ जहां पर आप पैदा हुए हो सिटीजनशिप और नेशनलिटी इंडिया सिलेक्ट करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको एक पासवर्ड देना पड़ेगा जिसमें आपको स्पेशल कैरक्टर, स्माल लेटर, कैपिटल लेटर्स इन का उपयोग करना पड़ेगा और पासवर्ड रि इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको वह एड्रेस फिल करना पड़ेगा, जो आपके एड्रेस प्रूफ पर दिया गया होगा।
    • यहां पर आप हाउस नंबर, फ्लैट, बिल्डिंग, सोसायटी, रोड, एरिया, सिटी, पिन कोड, स्टेट आदि इंफॉर्मेशन टाइप करेंगे और आप नेक्स्ट करेंगे।

    Upload Photo –

    • अब आपको एक आपकी फोटो अपलोड करनी पड़ेगी जहा पर दो ऑप्शन दिए गए हैं। यहां आप सेल्फी लेकर फोटो अपलोड कर सकते हैं, या आपके गैलरी से भी फोटो अपलोड कर सकते हैं।
    • यहां आपको आपके पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करनी पड़ेगी और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • आपको आपकी एनुअल इनकम देनी होगी। यहां पर आप साल में कितना कमाते हो, इसकी इंफॉर्मेशन यहां पर फिल करनी होगी। जो आप यहां पर जितना भी कमाते हो उसे सेलेक्ट कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे।
    • अब आपको आपकी क्वालिफिकेशन पूछी जाएंगी आप कितने पढ़े हो उसे सेलेक्ट कर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

    Religion-

    • आपका धर्म पूछा जाएगा जहां पर आप हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिख, आदि इनमें से आपका धर्म सिलेक्ट कर सकते हैं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
    • अगर आप मैरिड है तो आप मैरिड पर क्लिक करें, अगर आप अनमैरिड है तो अनमैरिड पर क्लिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
    • अब आपको आपके माता और पिता का नाम टाइप करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

    Nominee Details –

    अब नॉमिनी डिटेल पूछी जाएंगी जहां पर आपको आपके अकाउंट के नॉमिनी का नाम देना होगा, उसके साथ आपका रिश्ता कौन सा है यह रिलेशनशिप में फिल करना होगा। उसका डेट ऑफ बर्थ आदि इंफॉर्मेशन आपको फील करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।

    नॉमिनी का एड्रेस आपसे पूछा जाएगा। अगर आपका और नॉमिनी का एड्रेस एक ही है, तो आपको नॉमिनी एड्रेस सेम एप्लीकेशन एड्रेस टिक बॉक्स में टिक करनी होगी। अगर नहीं हे तो आपको मैनुअली नॉमिनी का एड्रेस लिखना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

    Services –

    • अब सर्विसेज का पेज खुलेगा जहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग राइट्स पूछे जाएंगे।
    • यहां पर आपको फुल ट्रांजैक्शन ही चूज करना है।| अगर आपको एसएमएस की फैसिलिटी चाहिए, तो आप Yes कर देंगे। अगर आपको चेक बुक चाहिए तो Yes करेंगे अगर नहीं चाहिए तो No कर देंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
    • यहां पर अब आप डेबिट कार्ड टाइप चूज करेंगे जहां पर आप डोमेस्टिक चूज करेंगे।
    • कार्ड बैलेंस में सिल्वर / क्लासिक चूज करना है।
    • आप आपके डेबिट कार्ड पर जो भी नाम चाहते हैं वह नाम नीचे चेंज कर सकते हैं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

    Terms and Conditions –

    • यहां पर टर्म्स एंड कंडीशन होगी और उसके नीचे के टिकबॉक्स में टिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
    • आपको आपकी कंसेंट पूछी जाएगी आपको यहां पर टिक करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
    • आपके मोबाइल फोन पर अब एक ओटीपी भेज दिया जायेगा, वह आपको यहां पर भरना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
    • अब आपकी एप्लीकेशन पूरी हो चुकी है और आपको एक रेफरेंस कोड मिलेगा।

    ATM कहाँ मिलेगा?

    अब आपको आपकी नजदीकी किसी भी एसबीआई बैंक ब्रांच रेफेरेंस कोड मिलने के बाद 24 दिनों के अंदर जाना है, जहां आपको आपका अकाउंट खोलना है और वहां पर आपको यह रेफरेंस कोड देना है और उसके साथ ही आपको आईडी प्रूफ देना है, जो हमने खता खोलते समय दिया था।

    • इसके बाद बैंक आपको डेबिट कार्ड देगी और चेक बुक आपके एड्रेस पर पोस्ट से भेज दी जाएगी।
    • यह एक डिजिटल अकाउंट है, इसलिए आपको पासबुक नहीं दिया जाएगा।
    • पासबुक की जगह पर आपको इसमें एक इ स्टेटमेंट दिया जाएगा जहां कहां पासबुक की जरूरत हो वहां पर आप यह स्टेटमेंट दे सकते हो।
    • ये स्टेटमेंट प्रतिमाह आपके मेल आईडी पर भेज दी जाएगी ।

    इस तरह आप ऑनलाइन एसबीआई खाता खोल सकते हो। अगर आपको कोई और बैंक से ऑनलाइन खाता खुलवाना है तो आप नीचे कमेंट में लिख दीजिए हम उसी पर भी एक नई पोस्ट लिखेंगे। धन्यवाद।

    ऑनलाइन सेविंग अकाउंट का प्रोसेस विभिन्न बैंकों में अलग-अलग होता है. आप कुछ बेसिक बातों को जान लीजिए- 

    सेविंग्स अकाउंट खोलने से पहले बैंकों द्वारा इसपर मिलने वाले ब्याज के बारे में जान लीजिए.

    • सेविंग्स अकाउंट खोलने से पहले एक बार बैंक की वेबसाइट पर जाएं.
    • यहां आपको सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस को शुरू कीजिए .
    • इस प्रोसेस में एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी देनी होगी.
    • एप्लीकेशन से पहले आपको आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि डॉक्युमेंट्स को पहले से ही तैयार रखना चाहिए.
    • एक बार जब आप ये डॉक्युमंट्स ऑनलाइन माध्यम से सबमिट कर देंगे, तब इसका वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू होगा.

    अगर आपके द्वारा दिया गया डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस में ठीक पाया जाता है तो इसे अप्रुव कर दिया जाएगा. 3 से 5 दिनों के अंदर आपका सेविंग्स बैंक अकाउंट एक्टिवेट कर दिया जाएगा.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट ” बैंक में अकाउंट कैसे खेलते हैं? ” के माध्यम से आपने जाना कि बैंक में खाता कैसे खोला जाता है और इसके लिए कौन-कौन से जरूरी कागज लगतें हैं. साथ ही आप यह भी जाना कि आप अपना अकाउंट यानि खाता कैसे खोल सकतें हैं और अकाउंट कितने प्रकार के होतें हैं और इसका क्या उपयोग होता है. 

    आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी… धन्यवाद. 

    Leave a Comment