फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम के फायदे एवं नुकसान | framycetin cream uses in Hindi.

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम के फायदे एवं नुकसान | framycetin cream uses in Hindi. 

स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “framycetin skin cream uses in hindi ” में. इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि framycetin cream क्या है?  और framycetin cream का उपयोग क्यों किया जाता है. इसे प्रयोग में कैसे लेते है और इसके फायदे और नुकसान क्या है? इसके अलावा framycetin cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

    फ़्रॉमाइसेटीन क्या है? (What is framycetin cream uses in hindi) 

    फ़्रॉमाइसेटीन एक एंटीबायोटिक क्रीम है जो की बहुत से रोगों में काम आती है. खासकर बैक्टीरिया से होने वाले इन्फेक्शन में यह दवा बहुत कामगार है. इसे एवेंटिस इंडिया लिमिटेड ने बनाया है.इसमें मुख्य रूप से  framycetin (1% w/w) होता है. 

    फ़्रॉमाइसेटीन खासकर आँखों के इन्फेक्शन, जलने, काटने, घाव, कान के इन्फेक्शन आदि में काम आती है. यह दवा सिर्फ बाहरी इस्तेमाल के लिए ही है और इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए.

    फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) कैसे काम करती है?

    एंटीबायोटिक होने के नाते, यह दवा बैक्टीरिया के 30S राइबोसोमल सबयूनिट से बंध कर काम करती है, जिससे mRNA गलत हो जाता है और महत्वपूर्ण अमीनो एसिड को गलत बैक्टीरिया प्रोटीन में डाल देता है। यह महत्वपूर्ण प्रोटीन की खराबी का कारण बनता है, जिससे बैक्टीरिया की मृत्यु हो जाती है।

    फ़्रॉमाइसेटीन का प्रयोग कैसे करें?(How to use framycetin skin cream in Hindi) –

    फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का प्रयोग (framycetin skin cream uses in hindi) करना बहुत ही आसान है. इसे अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लगाये जब तक की डॉक्टर ने इसे यूज़ करने को कहा है. दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 से 3 बार तक. 

    जिस जगह पर इस दवा को लगाना है पहले उसे अच्छे से साफ़ पानी से साफ़ कर ले और उसके बाद ही इस दवा को लगाना चाहिए.

    इसको प्रभावित क्षेत्र पर धीरे-धीरे मालिश करनी चाहिए. क्रीम को लगाने के बाद उसे खुला छोड़े. तंग कपड़े ना पहने. फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम के अलावा, आँखों और कान की बूंदों के रूप में भी उपलब्ध है. इसे अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार यूज़ कर सकते है.

    फ़्रॉमाइसेटीन का उपयोग क्यों किया जाता है?(Why to use framycetin Cream in Hindi)-

    framycetin cream का इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन से जुड़ी समस्या, जलन और घाव के अलावा अन्य कई तरहों से किया जाता है. जो इस प्रकार है –

    • घाव होने पर
    • जलन होने पर
    • कट लगने पर
    • स्किन में इन्फेक्शन होने पर
    • कान में इन्फेक्शन होने पर

    इन सभी स्थिति में फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का यूज़ किया जाता है.

    फ़्रॉमाइसेटीन की खुराक-

    फ़्रॉमाइसेटीन रोगी और उसके मामले के अनुसार दी जाती है. जिसमे रोगी की बीमारी, उसकी उम्र, उसका पुराना स्वास्थ्य इतिहास , दवाई देने के तरीके और अन्य कारकों के आधार पर यह दवा दी जाती है.

    फ़्रॉमाइसेटीन के साइड इफ़ेक्ट (Side Effect of framycetin cream in Hindi) –

    framycetin cream के इस्तेमाल करने से कुछ इस तरह के साइड इफैक्ट दिखाई दे सकते हैं. जो निम्न हैं –

    • एलर्जी होना
    • सुखी त्वचा होना
    • आंखो मे लाली होना
    • त्वचा पर सुजन होना
    • सेंसेटिव स्क्रीन
    • जलन होना
    • त्वचा पर चकते होना

    इसके अलावा कभी – कभी पैड़ों में झुनझुनी होना और लाल निशान पड़ना भी दिखाई दे सकते हैं. इसलिए यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 

    फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का अन्य दवाओं के साथ इंटरेक्शन-

    सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम कुछ दवाओं के साथ इंटरएक्ट कर सकता है.जिसकी सूची निम्नलिखित है यह सूची पूर्ण नहीं मानी जानी चाहिए इसके अलावा कुछ अन्य दवाएं हो सकती हैं जिनके साथ सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम इंटरेक्ट कर सकता है.

    • Omeprazole
    • Levocetirizine
    • Capreomycin
    • Amikacin

    framycetin के सारे विकल्प और कीमत (Substitutes & price of framycetin in Hindi)-

    कुछ ऐसी दवाए भी हैं जिसका इस्तेमाल framycetin के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जैसे –

    • framycetin Skin Cream 100gm – ₹149.97
    • framycetin Skin Cream 30gm – ₹45.76
    • Sofraderm Cream – ₹28.3
    • framycetin Cream – ₹50.0

    फ़्रॉमाइसेटीन का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए? 

    यदि आप framycetin cream का उपयोग कर रहें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    • अगर व्यक्ति के प्रभावित क्षेत्र पर कोई सर्जरी हुयी हो.
    • framycetin के साथ कोई बातचीत की सूचना नहीं है। लेकिन, दवा लेते समय शराब से बचना सबसे अच्छा है.
    • यदि आप गर्भवती हैं, तो framycetin लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें। 
    • यदि आप स्तनपान करा रही हैं, तो framycetin लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।
    • framycetin (आई ड्रॉप) धुंधली दृष्टि जैसी समस्या पैदा कर सकता है। यदि आप प्रभावित हैं, तो framycetin का उपयोग करते समय गाड़ी न चलाएं। 
    • framycetin लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपके पास लीवर की बीमारी का कोई इतिहास है।
    • यदि आपके पास framycetin लेने से पहले गुर्दे की बीमारी का कोई इतिहास है तो अपने डॉक्टर को बताएं।

    फ़्रॉमाइसेटीन स्कीन क्रीम के बारे में लोगों के अनुभव कैसा है? 

    जिन लोगों ने फ़्रॉमाइसेटीन का इस्तेमाल दिन में एक बार किया है उनमे से ज्यादातर लोगों का कहना है की उन्हें किसी भी तरह का साइड इफ़ेक्ट नहीं हुआ है और जो लोग दिन में 2 बार या उससे ज्यादा इस्तेमाल करते है उनमे से कुछ लोगों का कहना है की उन्हें जलन का अनुभव हुआ है.

    नोट :- इस दवा को डॉक्टर की सलाह से ही ले और डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक ही इसका इस्तेमाल करें अन्यथा आपको इसके विपरीत परिणाम देखने को मिल सकते है.

    Conclusion ( framycetin cream uses in Hindi) –

    आज के इस पोस्ट “framycetin skin cream uses in Hindi ” के माध्यम से आज आपने जाना कि framycetin cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने इससे जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में जाना.आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपना कमेंट जरूर करें. धन्यवाद. 

    Leave a Comment