नॉरफ्लोक्स 400 टैबलेट के फायदे एवं नुकसान|Norflox 400 tablet uses in Hindi

नॉरफ्लोक्स 400 टैबलेट के फायदे एवं नुकसान|Norflox 400 tablet uses in Hindi 

 आज के इस पोस्ट ” Norflox 400 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Cyclopam क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Norflox 400 tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Norflox 400 tablet के खुराक और Norflox 400 tablet से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    नॉरफ्लोक्स 400 टैबलेट क्या है?( What is Norflox 400 tablet in Hindi) –

    यह एक एंटी इन्फेक्टिव दवाएं हैं। यह दो दवाओं का एक संयोजन है। जो Cipla Ltd. कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग आमतौर पर बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल जाता है। 

    इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे हैं जिसके बारे में आगे बताया गया है तो चलिए जानतें हैं. 

    Norflox 400 tablet का कम्पोजीशन –

    Norflox 400 tablet में मुख्य रूप से दो दवा का संयोजन ही होता है.जैसे –

    • Norfloxacin – 400mg
    • Lactobacillus -=120Million spores

    नॉरफ्लोक्स 400 टैबलेट कैसे काम करती है?

    नोर्फलोक्स 400 टैबलेट दो दवाओं से मिलकर बना है. नोर्फलोक्ससिन एक एंटीबायोटिक है. यह डीएनए-गायरेज़ नामक बैक्टीरियल एंजाइम की क्रिया को रोककर काम करता है. यह बैक्टीरियल कोशिकाओं को विभाजित करने और मरम्मत करने से रोकता है, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है. 

    लैक्टोबैसिलस प्रोबायोटिक होता है. यह आंतों में अच्छे बैक्टीरिया के बैलेंस को रीस्टोर करके काम करता है जो हो सकता है कि एंटीबायोटिक उपयोग के बाद या आंतरिक इन्फेक्शन के कारण अपसेट हो गए हों. यह इस तरह से बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण का इलाज करता है.

    Norflox 400 tablet के फायदे और उपयोग (Norflox 400 tablet Benefits & Uses in Hindi) 

    Norflox 400 tablet का उपयोग निम्न बिमारियों के इलाज में किया जाता है. जैसे –

    • यूरिन इन्फेक्शन 
    • प्रोस्टेटाइटिस
    • पेट में इन्फेक्शन 
    • बैक्टीरियल संक्रमण
    • सूजाक
    • ट्रैवेलर्स डायरिया
    • आँख आना 

    नॉरफ्लोक्स 400 टैबलेट में मौजूद तत्व यूरिन इन्फेक्शन के इलाज में भी मदद करता है.जिसमें इसके बहुत ही अच्छा लाभ मिलता है. 

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Norflox 400 tablet के कौन-कौन से फायदे होतें हैं और यह कैसे काम करता है. चलिए अब Norflox 400 tablet के नुकसान के बारे में जानते हैं क्योंकि हमें किसी दवाइ के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानना जरूरी होता है. 

    Norflox 400 tablet के नुकसान और साइड इफेक्ट्स ( Norflox 400 tablet Side Effects in Hindi ) –

    Norflox 400 tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं जो इस प्रकार है –

    • सिरदर्द
    • पेट दर्द
    • दुर्बलता
    • मतली या उलटी
    • चक्कर आना
    • सीने में जलन 
    • पेट की गैस

    आपको इस प्रकार की समस्या हो सकती है जो फिर ठीक हो जाता है परंतु यदि आपको गंभीर समस्या होती है तो डॉक्टर से तुरंत सलाह ले. 

    Norflox 400 tablet की खुराक –

    किसी भी प्रकार की दवाइ की खुराक मरीज के उम्र ,चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कारणों पर निर्भर करता है. अत: Norflox 400 tablet की खुराक के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से सलाह लें. 

    Norflox 400 tablet कब न लें या सावधानी बरतें –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Norflox 400 tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –

    हैं –

    • एलर्जी 
    • गुर्दे की बीमारी
    • लिवर रोग
    • गुर्दे का कैंसर
    • अनियमित दिल की धड़कन

    यदि आपको इस तरह की बीमारी है या आपको पहले कभी हुआ है तो इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

    Norflox 400 tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Norflox 400 tablet का उपयोग कुछ दवाइयों के साथ करने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.जैसे –

    • Ovral L Tablet
    • Krimson 35 Tablet
    • Yamini Tablet (21)
    • Dax LA 500 Tablet
    • Bencid 500 Mg Tablet
    • Probenecid Tablet
    • Dax LA 250 Tablet
    • Warf 2 Tablet (30)
    • Warf 1 Tablet (30)
    • Warfaxin 5 Tablet
    • Nexito 10 Tablet
    • Nexito 5 Tablet
    • Psorid 100 Capsule
    • QUINIDINE TABLET 10S
    • Norpace 100 Mg Capsule
    • Disopyramide Capsule
    • Omnacortil 5 Tablet DT
    • Omnacortil 2.5 Tablet DT
    • Cyclomune 0.05 % Eye Drop
    • Cyclomune 0.1% Eye Drop
    • Panimun Bioral 100 Capsule

    अत: इस तरह की दवाइयों का सेवन Norflox 400 tablet के साथ ना करें.क्योंकि इससे आपको हानि हो सकती है. 

    दोस्तों अभी आपने जाना कि आप किन दवाओं के साथ Norflox 400 tablet का इस्तेमाल नहीं कर सकते या नहीं करना चाहिए चलिए अब इसके कुछ विकल्पों के बारे में भी जान लेते हैं. 

    Norflox 400 tablet के अन्य विकल्प –

    Norflox 400 tablet के विकल्प के रूप में निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है.जिसका नाम नीचे दिया गया है –

    • Norflox 400 Eye drops 
    • Flox Eye Drop 
    • Norflot 0.3% Eye Drops
    • Enox 0.30% Eye Drop 
    • Entoflox Eye Drop 
    • Eyeflox Eye Drop
    • Alflox 400 Drop 
    • Norlup Eye Drop 

    इन दवाइयों का उपयोग Norflox 400 tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

    Norflox 400 tablet की कीमत कितनी होती है? 

    नॉरफ्लोक्स 400 टैबलेट के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जिसमें आपको नॉरफ्लोक्स 400 टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 80-125  रूपए होती है जिसमें 10 गोलियां होती हैं.

    Norflox 400 tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Norflox 400 tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Norflox 400 tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion  –

    आज के इस पोस्ट ” Norflox 400 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Norflox 400 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Norflox 400 tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. 

    इसके अलावा Norflox 400 tablet के खुराक और Norflox 400 tablet से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.  

    Leave a Comment