डायड्रोबून टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dydroboon tablet uses in Hindi

 डायड्रोबून टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dydroboon tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Dydroboon tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Dydroboon क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डायड्रोबून टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Dydroboon tablet का उपयोग कैसे करें और यह कैसे काम करता है. इसके अलावा डायड्रोबून टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

डायड्रोबून टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dydroboon tablet uses in Hindi
Dydroboon tablet uses in Hindi. 

    डायड्रोबून टैबलेट क्या है?What is Dydroboon tablet in Hindi) –

    Dydroboon tablet एक प्रकार का एलौपेथी दवा है जो Lifestar Pharma Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. यह प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का सिंथेटिक यानी कृत्रिम रूप है, जिसे शरीर में प्रोजेस्ट्रोन की कमी को पूरा करने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

    डायड्रोबून टैबलेट महिलाओं में बांझपन का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है.इसके अलावा यह हैवी व असामान्य मेंट्रूअल ब्लीडिंग या दर्द, अनियमित पीरियड्स, प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS) और एंडोमेट्रिओसिस जैसी कई मेंस्ट्रुअल समस्याओं से राहत दीलाता है. यदि पीरियड्स मेनोपॉज तक पहुंचने से पहले बंद हो जाता है तो यह सामान्य मासिक धर्म चक्र को फिर से शुरू करता है.

    Dydroboon tablet composition –

    यदि हम Dydroboon tablet की संरचना यानि कम्पोजीशन की करें तो इसमें मुख्य रूप से Dydrogesterone होता है. 

    डायड्रोबून टैबलेट किस प्रकार काम करता है? (How Dydroboon tablet works in Hindi) –

    Dydroboon tablet में प्रोजेस्टिन (महिला हार्मोन) होता है जो महिलाओं में मासिक धर्म चक्र को नियंत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाता है. यह सामान्य, नियमित विकास को बनाए रखता है और साथ ही गर्भ के अस्तर को बहा देता है. 

    यह प्रोजेस्टेरोन की कमी के कारण मासिक धर्म की अनियमितताओं वाली महिलाओं में पीरियड को नियमित करने में मदद करता है. इसके अलावा, यह पीड़ादायक या पीरियड न आने की समस्या से राहत देता है, यह अंडे के प्रत्यारोपण की सुविधा देता है और बांझपन का इलाज करता है.

    डायड्रोबून टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें?

    सभी तरह की समस्या के आघार पर इसकी खुराक डॉक्टर द्वारा अलग-अलग दी जाती है इसलिए जिस समस्या का इलाज किया जा रहा है, उसके आधार पर आपको डायड्रोबून टैबलेट लेने की सलाह दी जाएगी.इस इलाज की डोज और अवधि कुछ टेस्ट जैसे ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासोनोग्राफी आदि कराने के बाद आपके डॉक्टर द्वारा तय की जाएगी। 

    एक भी डोज मिस न हो पाए इसके लिए हमेशा हर दिन एक निश्चित समय पर दवा लें. इसे बिना तोड़े या चबाए पूरा निगल लें, आमतौर पर इसे एक गिलास पानी के साथ लेते हैं. अधिक फायदे के लिए अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक इसे लेते रहें.

    डायड्रोबून टैबलेट के उपयोग (Dydroboon tablet uses in Hindi) –

    Dydroboon tablet का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है. जैसे –

    • महिला बांझपन
    • मिसकैरेज
    • एंडोमेट्रियोसिस
    • महिला बांझपन
    • पीरियड्स में दर्द
    • मासिक धर्म का न आना
    • उपचार एंडोमेट्रिओसिस
    • उपचार प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस)
    • उपचार पीरियड या माहवारी में होने वाला दर्द
    • रजोनिवृत्ति के बाद होने वाला ऑस्टियोपोरोसिस रोग

    प्रेगनेंसी में डायड्रोबून टैबलेट के फायदे (Benefits of Dydroboon tablet in Pregnancy) –

    जैसा कि हमने आपको बताया कि डायड्रोबून टैबलेट को मुख्य रूप से गर्भावस्था में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है ताकि इस हार्मोन की कमी के कारण होने वाली प्राकृतिक गर्भपात की समस्या को दूर करने में मदद मिल सके। इसके अलावा भी इसके निम्न लाभ हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

    • मासिक धर्म चक्र को नियंत्रित करता है 
    •  गर्भावस्था में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन की कमी को दूर करता है 
    • गर्भाशय की भीतरी परत (लाइनिंग) के हटने की सामान्य प्रक्रिया को नियंत्रित करना।
    • प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षणों (जैसे :- भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक बदलाव) को कम करता है 
    • एंडोमेट्रिओसिस (गर्भाशय की भीतरी लाइनिंग का बाहर की ओर विकसित होना) से बचाव करता है 
    • हार्मोन की कमी के कारण होने वाली प्राकृतिक गर्भपात की समस्या को दूर करता है.

    इसके अलावा इसके इस्तेमाल से अनियमित मासिक धर्म और पीड़ादायक या पीरियड न आने की समस्या से राहत मिलता है.

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Dydroboon tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. इसके कौन-कौन से फायदे होतें हैं चलिए अब इसके कुछ दुष्प्रभाव या नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं क्योंकि किसी भी दवा के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है. 

    डायड्रोबून टैबलेट के नुकसान ( Side effects of Dydroboon tablet in Hindi) –

    Dydroboon tablet के निम्न साइड इफैक्ट देखने को मिल सकते हैं जो इस प्रकार है –

    • सिरदर्द
    • मतली या उलटी
    • स्तन का दर्द
    • वजन बढ़ना
    • डिप्रेशन 
    • घबराहट
    • पेट दर्द
    • पेट की गैस

    इस दवा से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट में डॉक्टर की सलाह लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती है और नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट अपने आप समाप्त हो जाते हैं. अगर साइड इफ़ेक्ट बने रहते हैं या लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लें.

    Dydroboon कब न लें या सावधानी बरतें (Dydroboon Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Dydroboon को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –

    • लिवर रोग
    • मिसकैरेज
    • ब्रेस्ट कैंसर
    • कोरोनरी आर्टरी डिजीज

    अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dydroboon ले सकते हैं.

    Dydroboon tablet के उपयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें –

    यदि आप डायड्रोबून टैबलेट का उपयोग करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    • डायड्रोबून टैबलेट पीरियड से जुड़े कई सारे रोगों के इलाज और गर्भावस्था के दौरान गर्भ को स्वस्थ बनाए रखने के लिए दिया जाता है.
    • यह उन महिलाओं में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिन्होंने बार-बार गर्भपात का सामना किया है.
    • इसके कारण मासिक चक्र के बीच ब्लीडिंग या स्पॉटिंग हो सकती है. अगर यह कुछ महीनों से अधिक समय तक चलता है तो अपने डॉक्टर को तुरंत सूचित करें.
    • यदि आप कोई सर्जरी कराने वाले हैं तो डायड्रोबून टैबलेट से इलाज शुरू करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं.
    • यदि आप लैक्टोज इनटॉलरेंस हैं तो अपने डॉक्टर को बताएं क्योंकि डायड्रोबून टैबलेट में लैक्टोज होता है.
    • अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो अपने डॉक्टर को बताएं.
    • यदि आप कोई सर्जरी कराने वाले हैं तो डायड्रोबून टैबलेट से इलाज शुरू करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं.
    • यदि आप लैक्टोज इनटॉलरेंस हैं तो अपने डॉक्टर को बताएं क्योंकि डायड्रोबून टैबलेट में लैक्टोज होता है.
    • अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो अपने डॉक्टर को बताएं.

    Dydroboon का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    कुछ ऐसी दवाए भी होती है जिसे Dydroboon के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Tegrital 200 Tablet
    • Tegrital 400 Tablet
    • Akurit 4 Tablet
    • Forecox Tablet
    • Trac 4 Tablet
    • R Cin 450 Capsule
    • Epsolin 100 Tablet
    • Epsolin ER 300 Tablet
    • Eptoin 300 ER Tablet 
    • Epsolin 300 Tablet

    इसलिए इन दवाइयों के साथ डायड्रोबून टैबलेट का उपयोग ना करें. 

    अभी आपने जाना कि किन दवाइयों के साथ डायड्रोबून टैबलेट लेने पर उसके साइड इफैक्ट या नुकसान हो सकते हैं. चलिए अब डायड्रोबून टैबलेट के विकल्पों के बारे में भी जान लेते हैं.

    डायड्रोबून टैबलेट के विकल्प (Substitute Brands for Dydroboon Tablet in Hindi) –

    निम्न दवाओं का उपयोग डायड्रोबून के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –

    • Jigest 10mg Tablet
    • Divatrone Tablet
    • Drogyna Tablet
    • Drolute Tablet
    • Dydrofem Tablet
    • Dydrosure 10mg Tablet
    • Dydropreg 10mg Tablet
    • Duphaston Pro Tablet
    • Duphaston Pro Tablet
    • Pro Retro Tablet
    • Zuviston 10mg Tablet

    ये कुछ दवाइयों के नाम हैं जिसका उपयोग डायड्रोबून टैबलेट के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें. 

    Dydroboon tablet को स्टोर कैसे करें ?

    Dydroboon tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Dydroboon एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Dydroboon tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Dydroboon क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डायड्रोबून टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Dydroboon tablet का उपयोग कैसे करें और यह कैसे काम करता है. इसके अलावा डायड्रोबून टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment