जिन्कोविट टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Zincovit tablet uses in Hindi

 जिन्कोविट टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Zincovit tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Zincovit tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Zincovit क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Zincovit tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Zincovit tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

जिन्कोविट टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Zincovit tablet uses in Hindi
Zincovit tablet uses in Hindi 

    Zincovit क्या है? (What is Zincovit tablet in Hindi) 

    Zincovit एक प्रकार का मल्टीविटामिन और मल्टी-मिनरल टैबलेट है जो गोलियाँ, कैप्सूल, सिरप और ड्रॉप्स के रूप में मिलता है. इसका निर्माण एपेक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लि. द्वारा किया जाता है.इसका उपयोग खासकर बालों के झड़ने और त्वचा रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग पाचन को बढ़ावा देने और भूख बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।

    जिन्कोविट संरचना (Zincovit tablet composition in Hindi) –

    Zincovit tablet में मुख्य रूप से खनिज जैसे – जिंक, कॉपर, आयोडीन, मैग्नीशियम, मैंगनीज, मोलिब्डेनम, सेलेनियम, क्रोमियम और विटामिन जैसे -ए, बी 1, बी 2, बी 3, बी 5, बी 6, बी 7, बी 9, बी 9, बी 12, सी, डी, ई इत्यादि का मिश्रण होता है. 

    जिन्कोविट कैसे काम करता है?(How does Zincovit work in Hindi ) –

    जैसा कि आपने जाना कि Zincovit tablet एक मल्टीविटामिन और मल्टी-मिनरल टैबलेट है जो खनिज और मल्टी-विटामिन से मिलकर बना होता है. 

    जिन्कोविट कैल्शियम के सोखने को बढ़ाने और हड्डी को मजबूत बनाने में मदद करता है क्योंकि इसमें विटामिन डी 3 होता है।यह इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि इसमें जिंक जैसे खनिज होते हैं।

    जिन्कोविट प्रोटीन के टूटने में भी मदद करता है और कार्बोहाइड्रेट को मेटाबोलाईज़ करता है।

    जिन्कोविट के फायदे एवं उपयोग (Uses & Benefits of Zincovit in Hindi ) –

    Zincovit tablet एक मल्टीविटामीन टैबलेट है जिसके उपयोग करने से निम्न फायदे हो सकते है-

    • भूख में बढ़ोतरी
    • काम में मन लगना
    • सामान्य शारीरिक वजन
    • आंखों की तेज दृष्टि
    • त्वचा की उम्र में वृद्धि
    • एनीमिया की रोकथाम
    • दस्त से छुटकारा
    • कमजोरी और थकावट में 
    • मल त्याग में आसानी
    • पाचन तंत्र में मजबूती
    • मानसिक तनाव से निजात
    • हार्मोन संतुलन को स्थायी रखना
    • नई ऊर्जा का संचार
    • तंत्रिका तंत्र में निरंतरता
    • स्वस्थ हृदय की नींव रखना
    • हड्डियों के कठोरता और मजबूती
    • पोषक तत्वों का अच्छे से अवशोषण
    • बालों के झड़ने, टूटने से रोकता है 

    इसके अलावा इसका उपयोग कई तरह के संक्रमण का इलाज करने के लिए भी किया जाता है. 

    अभी तक आपने Zincovit tablet के फायदे के बारे में जाना.जबकि आपको पता है कि हर चीज का ज्यादे मात्रा में फायदा होता है तो उसके कुछ नुकसान भी होतें हैं इसी तरह से Zincovit tablet के भी कुछ साउड इफैक्ट या नुकसान है जिसके बारे में नीचे बताया गया है. 

    जिंकोविट टैबलेट के नुकसान क्या हैं ? (Side-Effects of Zincovit Tablet in Hindi)

    Zincovit tablet के अत्यधिक दुष्परिणाम नहीं है, किंतु अधिक मात्रा में खुराक लेने से शरीर पर कुछ दुष्परिणाम हो सकते है। जैसे –

    • खुजली होना, 
    • मुंह सूखने लगना, 
    • सोने में कठिनाई होना, 
    • दिल की धड़कन तेज होना, 
    • पथरी का जोखिम होना, 
    • मुंह का स्वाद बिगड़ जाना, 
    • गले में सूजन होना,
    • मांसपेशियो में कमजोरी महसूस करना, 
    • होठो व चेहरे पर सूजन नजर आना, 

    इसके अलावा कभी-कभी खांसी आना, अधिक पेशाब होना, जी मिचलाना और घबराने जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही इसका सेवन करें. 

    जिंकोविट टैबलेट की खुराक ? (Dosage of Zincovit Tablet in Hindi)

    जिंकोविट टैबलेट की खुराक चिकिस्तक के परामर्श से लेनी चाहिए, क्योंकि चिकिस्तक मरीज के उम्र व समस्या को देखकर दवाई की खुराक लेने की सलाह देते है, इसलिए बिना चिकिस्तक के परामर्श से दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। हालांकि आमतोर पर जिंकोविट टैबलेट की एक खुराक दिन में लिया जाता हैं। 

    Zincovit tablet का अन्य दवाओं के साथ  दुष्प्रभाव –

    नीचे कुछ दवाओं (Medicine) के बारे में बताया गया है जिसके साथ Zincovit Tablet नहीं खाना चाहिए.जैसे –

    • Actinomycin
    • Aspirin
    • Alendronate
    • Amiodarone
    • Ascorbic Acid
    • Atorvastatin
    • Anti-diabetic Drugs

    इन दवाइयों के साथ Zincovit tablet का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है. 

    दोस्तों कई बार ऐसा भी होता है कि आपको वह दवा नहीं मिलती है जिसे आप खरीदने जातें हैं तो ऐसे में डॉक्टर द्वारा उस दवा के अन्य विकल्प का उपयोग करने की सलाह देते हैं या उसी कम्पोजीशन के अन्य दवा का इस्तेमाल किया जाता है. 

    इसी तरह Zincovit tablet के भी अन्य कई सारे विकल्प हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है. जिसके बारे में जरूर जाने. 

    Zincovit Tablet के अन्य विकल्प (Substitutes for Zincovit Tablet in Hindi ) –

    Zincovit tablet के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है. जो इस प्रकार है –

    1. Zincovit Tablet
    2. Supradyn Tablet
    3. Zincovit CL Syrup 
    4. Surbex Gold Capsule 
    5. Zincovit SF Liquid 
    6. Mecofol Plus NF Capsule 
    7. Zincovit Syrup 
    8. Zincovit Drop 
    9. Surbex Star Capsule
    10. Supra Plus Tablet 
    11. Mecofol Plus Injection 
    12. Mecofol Plus Capsule 
    13. Cobadex Forte Capsule 
    14. Maxirich Daily Multivitamin Capsule 
    15. Supermeds Multivitamin Women Capsule 
    16. Maxirich Multivitamin & Minerals Softgel 
    17. Nutracology Multivitamin For Men Tablet 
    18. Nutracology Multivitamin For Women tablet 

    इन दवाइयों का उपयोग Zincovit के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि अपना इलाज स्वयं ना करें और डॉक्टर से सलाह लेकर ही किसी प्रकार की दवाइयों का सेवन करें. 

    Zincovit tablet की कीमत और वेरिएंट (Zincovit Tablet Price & Variant) –

    निम्न वेरिएंट में Zincovit Tablet मार्केट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत निम्नलिखित है। अगर डॉक्टर Zincovit Tablet सलाह करते है, तो इसी वेरिएंट का इस्तेमाल करें, अन्य वेरिएंट पर ना जाए –

    1. Zincovit Tablet (15 Tablet) – 105.00 Rs
    2. Zincovit Syrup (200ml) – 135.00 Rs
    3. Zincovit Drops (15ml) – 50.00 Rs
    4. Zincovit Cl Syrup (200ml) – 140.00 Rs

    Zincovit tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Zincovit tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Zincovit tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion (Zincovit tablet uses in Hindi)  –

    आज के इस पोस्ट ” Zincovit tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Zincovit क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Zincovit tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Zincovit tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment