ग्रिलिंक्टस सिरप के फायदे और नुकसान | Grilinctus syrup uses in Hindi

 ग्रिलिंक्टस सिरप के फायदे और नुकसान | Grilinctus syrup uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Grilinctus syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Grilinctus क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. ग्रिलिंक्टस सिरप के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि ग्रिलिंक्टस सिरप का इस्तेमाल कैसे और कब कराना चाहिए. इसके अलावा Grilinctus syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

ग्रिलिंक्टस सिरप के फायदे और नुकसान | Grilinctus syrup uses in Hindi
Grilinctus syrup uses in Hindi. 

    ग्रिलिंक्टस क्या है? (What is Grilinctus in Hindi) –

    ग्रिलिन्क्टस एक तरह का अंग्रेजी दवा है जो एक कॉम्बिनेशन दवा है जो सिरप के रूप में मिलता है. जिसका इस्तेमाल खांसी के इलाज के लिए किया जाता है. यह नाक, श्वासनली और फेफड़ों में बलगम को पतला करता है, जिससे कफ आसानी से बाहर निकल सके. यह नाक बहने, आंखों से पानी निकलने और गले में जलन की समस्या से भी राहत देता है.

    इसके उपयोग से पहले डॉक्टर के सलाह की जरूरत होती है. इसलिए यह डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है क्योंकि यह अनुसूची एच के तहत आता है. 

    ग्रिलिंक्टस सिरप की सामाग्री (Grilinctus syrup composition in Hindi) –

    Grilinctus syrup का निर्माण Franco Indian Pharmaceuticals Pvt Ltd कम्पनी द्वारा किया जाता है जिसमें निम्न सामाग्री का उपयोग किया जाता है –

    • Chlorpheniramine – 2.5 mg/5ml Dextromethorphan – 5 mg/5ml
    • Ammonium chloride – 60 mg/5ml Guaifenesin – 50 mg/5ml

    इन सभी तत्वों का अपना एक विशेष काम होता जिस कारण से इसका उपयोग ग्रिलिंक्टस सिरप में किया जाता है तो चलिए अब जानतें हैं कि ग्रिलिंक्टस सिरप कैसे काम करती है और इसके कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.

    ग्रिलिंक्टस सिरप कैसे काम करती है? (How Grilinctus syrup works in Hindi ) –

     ग्रिलिंक्टस सिरप एक संयोजन दवा है, यह अमोनियम क्लोराइड+क्लोरफेनेरमाइन मालेनेट+ डेक्सट्रोमेथोर्फेन हाइड्रोब्रोमाइड+गुआइफेनेसिन के मिश्रण से तैयार की जाती है। इसका उपयोग खांसी के इलाज के लिए किया जाता है।

     यह नाक, विंडपाइप और फेफड़ों से बलगम को कम करने में मददगार होती है। इससे खांसी को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह बहती नाक, आंखों की जलन और गले की जलन से भी राहत दिलाने का भी कार्य करती है।

    ग्रिलिंक्टस सिरप (Grilinctus syrup) का सामान्य डोज क्या है?

    ग्रिलिंक्टस सिरप की खुराक डॉक्टर द्वारा हर व्यक्ति की आयु, वजन, मानसिक स्थिति, एलर्जी के इतिहास और रोगी की स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार तय की जाती है।

    • वयस्कों के लिए इसकी आम खुराक 5 से 10 मि.ली. सिरप को रोजाना 2 से 3 बार लें|
    • 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इसे देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें|
    • लंबे समय तक इसका उपयोग करने या खुराक में बदलाव से बचना चाहिए जब तक कि डॉक्टर द्वारा न कहा जाए।

    यदि ओवर द काउंटर ड्रग के रूप में ग्रिलिंक्टस सिरप का उपयोग किया जाए तो पहले पैक के अन्दर मौजूद लीफलेट को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए।

    Grilinctus Syrup के फायदे और उपयोग (Grilinctus Syrup Benefits & Uses in Hindi) –

    Grilinctus Syrup इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • खांसी
    • एलर्जी 
    • सर्दी जुकाम
    • नाक बहना 
    • खुजली 
    • कफ 
    • फ्लू 
    • धूल से एलर्जी
    • सूखी खांसी 
    • परागज ज्वर 
    • ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण

    इन सभी तरह की समस्याओं में Grilinctus syrup का उपयोग किया जाता है. जिसमें इसके सेवन से लाभ होता है. 

    Grilinctus Syrup के नुकसान (Grilinctus Syrup Side Effects in Hindi) –

    Grilinctus Syrup के इस्तेमाल से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • मुंह सूखना
    • घबराहट
    • बेचैनी
    • जोड़ों का दर्द
    • चेहरे पर सूजन
    • टेकीकार्डिया
    • सांस लेने मे तकलीफ

    इस तरह की कुछ आम समस्याएं हो सकती है जो कुछ लोगों को ही होता है यह कुछ समय के बाद ठीक भी हो जाता है.

    Grilinctus Syrup का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    ऐसी कुछ दवाए भी होती है जिसे Grilinctus Syrup के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Selgin Tablet
    • Selgin 10 Tablet
    • Eldepryl Tablet
    • Cilentra 10 Tablet
    • Nexito 10 Tablet
    • Nexito 5 Tablet
    • Nexito 20 Tablet
    • Rasalect 1 Tablet
    • Rasalect 0.5 Tablet
    • Relgin 1 Tablet
    • Relgin 0.5 Tablet
    • Selgin 10 Tablet
    • Eldepryl Tablet
    • Elegelin Tablet
    • Emeset 4 Tablet
    • Ondem Syrup
    • Alprax 0.5 Tablet
    • Petril Beta 10 Tablet
    • Arkamin Tablet
    • Darolac-Forte Sachet
    • Darolac Plus Sachet
    • Ascoril C Syrup
    • Duzela 20 Capsule
    • Pregabid D 75 Capsule
    • Dulane M 20 Capsule
    • Palozac 0.5 Mg Capsule
    • Codistar 4 Mg/10 Mg Syrup
    • Tossex Antitussive Cough Syrup 

    इन दवाइयों के साथ Grilinctus syrup का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको गंभीर साइड इफैक्ट या नुकसान हो सकते हैं. 

    Grilinctus syrup से जुड़ी ख़ास टिप्स –

    यदि आप Grilinctus syrup का उपयोग करते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    • इस दवा का सेवन करते समय कंजेशन को कम करने में और गले को लुब्रिकेट करने में मदद करने के लिए अतिरिक्त तरल पदार्थ पीएं.
    • इससे चक्कर और नींद आ सकती है. जब तक आप यह नहीं जानते कि आपको किस तरह से प्रभावित करता है, तब तक ड्राइव न करें या ऐसा कोई काम न करें जिसमें मानसिक एकाग्रता की आवश्यकता होती है.
    • अगर आपको डायबिटीज है, तो इस दवा को लेते समय नियमित रूप से अपने ब्लड ग्लूकोज की निगरानी करें.
    • अगर थायरॉइड या हृदय रोग का इतिहास है तो अपने डॉक्टर को सूचित करें.
    • अगर खांसी एक हफ्ते से ज्यादा दिन तक न ठीक हो, साथ में बुखार, रैशेज और लगातार सिरदर्द भी हो तो ग्रिलिन्क्टस सिरप का सेवन बंद कर दें और डॉक्टर को सूचित करें.

    Grilinctus Syrup कब न लें या सावधानी बरतें –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Grilinctus Syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • दमा
    • हृदय रोग
    • गुर्दे की बीमारी
    • लिवर रोग
    • सीओपीडी
    • डिप्रेशन
    • पार्किंसन रोग

    इस तरह की स्थितियों में भी यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Grilinctus Syrup ले सकते हैं.

    Grilinctus के सारे विकल्प (Substitutes for Grilinctus in Hindi) –

    Grilinctus syrup के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जैसे –

    • Lecof P Syrup 
    • Sputolite Syrup 
    • Histanil Syrup 
    • Brodil D Syrup
    • Piriton Expectorant 
    • Piriton U Syrup 
    • Tossex 12 Syrup 
    • Cadistin Expectorant 
    • Topex CD Syrup 
    • Codorex DM Syrup 
    • Tusstat Syrup
    • BRICAREX D SYRUP 
    • Polaramine Pead Syrup 
    • Benadryl DR Syrup 100ml
    • Benadryl Syrup 450ml
    • Benadryl Syrup 50ml 
    • Benadryl DR Syrup 50ml 
    • Benadryl DR Kids Syrup 100ml 

    ये कुछ ऐसी दवाए हैं जिसका उपयोग Grilinctus syrup के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु इसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें. 

    ग्रिलिंक्टस सिरप के अन्य प्रकार ( variants of Grilinctus syrup in Hindi) –

    1. Grilinctus-BM Syrup -Terbutaline(2.5mg/5ml) + Bromhexine(8mg/5ml)
    2. Grilinctus-LS Syrup – Ambroxol(30mg/5ml) + Levosalbutamol(1mg/5ml) + Guaifenesin(50mg/5ml)
    3. Grilinctus-L Suspension – Levocloperastine(20mg/5ml)
    4. Grilinctus-P syrup –  Chlorpheniramine Maleate(1mg/5ml) + Paracetamol(125mg/5ml) + Phenylephrine(2.5mg/5ml)

    Grilinctus syrup की कीमत कितनी होती है? 

    Grilinctus syrup के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 100-150 रूपए तक मिल जाती है. जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    Grilinctus syrup को स्टोर कैसे करें? 

    Grilinctus syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Grilinctus syrup के एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  यह सिरप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Grilinctus syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Grilinctus क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. ग्रिलिंक्टस सिरप के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि ग्रिलिंक्टस सिरप का इस्तेमाल कैसे और कब कराना चाहिए. इसके अलावा Grilinctus syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment