Telegram से पैसे कैसे कमाए?- पूरी जानकारी हिन्दी में | How to earn money form Telegram

How to earn money from Telegram |Telegram से पैसे कैसे कमाए?- पूरी जानकारी हिन्दी में 

 

Telegram से पैसे कैसे कमाए?
Telegram से पैसे कैसे कमाए?
 दोस्तों क्या आप भी Telegram से पैसे कमान चाहते हैं और आप Search कर रहे हैं कि “telegram से पैसे कैसे कमाए ?“तो यह  post आप सभी के लिए ही लिखा गया है, जिससे आप telegram से पैसे कमाने के वह सारे तरीके जान पाएँगे. Telegram से  बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते हैं परन्तु उससे पहले आप को यह सभी जानकारी होनी चाहिए कि आप telegram पर कैसे काम करेगे?, telegram क्या है ? Telegram  App से Online पैसे कैसे कमाए? तो हमें आशा है कि आप इसे अंत तक जरूर पढेंगे और सारी जानकारी प्राप्त करेंगें. 

आप में बहुत सारे ऐसे लोग होगे जो telegram के बारे में जानते होगे और telegram का उपयोग भी करते होंगे.लेकिन क्या आप जानते हैं कि telegram से पैसे कमाए जा सकते हैं , जी हाँ telegram से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं.बस कमी है तो सिर्फ अच्छे तरीके से काम करने की, तो चलिए जानते हैं telegram से पैसे कमाने के तरीके. 

    Telegram क्या है? 

    Telegram एक messaging App जिसे आप whatsapp की तरह use कर सकते हैं इसमे whatsapp की सभी features मिल जाते हैं. जहाँ आपका data End to End encrypted रहता है जिसे कोई और ना ही देख सकता है और ना ही use करता है.

    Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको telegram App को download कर उस पर अपना account बनाना होता है तो सबसे पहले हम जानते हैं कि telegram पर अपना account कैसे बनाए?

    Telegram पर channel कैसे बनाए? 

    Telegram पर अपना channel बनाने के सबसे पहले आप को telegram App download करना होगा जो आपको Play store पर आसानी से मिल जायेगा.अब telegram पर channel कैसे बनाए ,वह जानते हैं –

    सबसे पहले telegram App को open करे. जैसे ही आप telegram Open करेंगे आपके सामने telegram का Home page दिखेगा यहाँ आप अपने mobile number से या facebook या google account से अपना channel बना ले.

    अब हम जानते हैं कि telegram से पैसे कैसे कमाए और वह कौन -कौन से तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. 

    Telegram से पैसे कमाने के Top 5 तरीके. 

    दोस्तों वैसे तो आप को कई post मिल जाएगा जिसमें बताया गया है कि telegram से पैसे कैसे कमाए. लेकिन आज में आप सभी को Telegram से पैसे कमाने के 5  तरीके बताने वाला हूं जिससे आप telegram से पैसे कमा सकते हैं .इनमे से आप जिस तरीके से पैसे कमाना चाहे कमा सकते हैं. वह 5 तरीके हैं –

    1. Affiliate marketing 
    2. Reselling kare
    3. Link shortner se
    4. Paid post promotion se
    5. Subscription se

    Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए? 

    आज के digital समय में हम और आप online shopping करना ज्यादा पसंद करते हैं.जब भी हमें कुछ खरीदना होता है तो हम Amazon,  flipkart और  Mantra जैसी e-commerce website या इसके App से बहुत सारे सामान खरीदते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इन्ही के product को affiliate करके( बेचकर ) पैसे कमा सकते हैं.

    इसके लिए आपको affiliate program से जुड़ना होता है. आप चाहे तो amazon, flipkart, Mantra या किया दूसरे affiliate program से जुड़ सकते हैं.

     Amazon affiliate program से जुड़ने के लिए यहां click करें. Amazon affiliate program से जुड़ने के बाद आप amazon से किसी भी product (सामान) के link को telegram पर शेयर करे. अगर आपके link से कोई सामान खरीदता है तो आपको उसके बदले रूपए मिलते हैं. 

    Telegram channel पर जितने ज्यादा members होगे उतना ही ज्यादा फायदा (profit) होगा. इस तरह आप जितने ज्यादे सामान को बेचते हैं उतना ही ज्यादा रूपए कमा सकते हैं. तो अब आप समझ गए होंगे कि affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए. 

    Reselling करके पैसे कैसे कमाए? 

    Telegram पर किसी भी product को resell करके आसानी से पैसे कमाया जा सकता है. जिसमें आप बिना किसी investment यानि बिना किसी खर्च के रूपए कमा सकते हैं. जिस कारण बहुत सारे लोग reselling करके पैसे कमाना पसंद करते हैं. 

    Reselling करने के लिए आपको किसी reselling App को download करना होगा. आज कल Meesho App से reselling करने के लिए सबसे अच्छा है और Meesho App पर reselling करके मै भी पैसे कमाता हूँ. इसलिए आप चाहे तो Meesho App पर reselling करके रूपए कमा सकते हैं. 

    यह एक Indian App है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं. Meesho App से जुड़ने के लिए आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए. 

    👉Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 

    👉Public app से पैसे कैसे कमाए? 

    👉Mobile से पैसे कैसे कमाए? 

    Link shortner से पैसे कैसे कमाए? 

    Telegram पर पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, link shortner से किसी भी video, news के link को short करके पैसा कमाना है. क्योंकि इसमे आपको यह problem नहीं होता है कि आपके telegram channel पर ज्यादा members है या नहीं. 

    आप link shortner से link को short करके उसे किसी भी telegram के group में share कर सकते हैं और जब कोई उस link पर click करेगा तो उससे आपकी earning (कमाई) होगी. 

    कुछ ऐसे link shortner website हैं जिस पर आप आपना account बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. Link shortner के द्वारा 1000 clicks के $5-$6 तक कमाया जा सकता है यदि हम Indian रूपए की बात करे तो 400-500 रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं. 

    Note-बहुत सारे ऐसे link shortner website होते हैं जो आपको पैसे नहीं देते हैं, इसलिए किसी अच्छे link shortner website से जुड़े. इसके लिए आप YouTube की मदद ले सकते हैं. 

    Paid promotion से पैसे कमाने का तरीका –

    जब एक बार आपके telegram group में अच्छे खासे members हो जाते हैं तो बहुत सारे telegram group जो नया (new) होता है उसके group या telegram channel पर ज्यादे members नहीं होता है इसलिए वो बड़े telegram groups में अपना channel Promote करवाते हैं जिसके बदले आप उससे पैसे लिया जाता है और इस तरह telegram से पैसा कमाया जाता है .

    बहुत सारे ऐसे भी channel और company होती है जो आपको product को promote करने के लिए कहती है जिसके बदले company अच्छे खासे पैसे देते हैं,तो बस start किजीए अपने telegram channel को बड़ा करने की जिससे की आपकी extra कमाई हो. 

    Subscription se telegram से पैसे कैसे कमाए?

    जब आपका Telegram channel बड़ा और popular हो जाता है तो आप अपने subscribe से कुछ subscription fee ले सकते हैं और बहुत सारे ऐसे channel हैं जो इससे पैसे कमा रहे हैं. जब आप अपने subscribe को उसके जरूरत की चीजे provide करते हैं और valuable चीजे देते हैं तो वह आपको आसानी से pay करने को तैयार रहते हैं. 

    इसलिए आपको अपने subscribe को अच्छी तरह से समझना पड़ेगा कि उसे क्या चाहिए, ताकि आप वह चीजे दे सको और इस तरह आप पर उनका विश्वास (trust) बना रहेगा.जिससे आप भी खुश और आपके subscriber भी खुश.

    आशा करता हूं कि जो आप खोज रहे थे कि “telegram से पैसे कैसे कमाए ?” उससे संबंधित (related) जानकारी आपको इस पोस्ट से मिली होगी और आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा.अगर इससे संबंधित कोई problems हो या सुझाव हो तो हमे comment करके जरूर बताए.. और इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे. 

    Leave a Comment