RA Factor test क्या होता है | RA Factor test in Hindi.

RA Factor test क्या होता है | RA Factor test in Hindi. 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “RA factor Test in Hindi “ में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि RA factor या RF factor क्या होता है, RA factor test क्यों किया जाता है और RA factor test का नार्मल रेंज कितना होता है? साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

RA Factor test क्या होता है | RA Factor test in Hindi.
RA factor test in Hindi. 

    RA Factor या RF factor क्या होता है? (What is RA factor in Hindi). 

    RA factor या RF factor को Rheumatoid arthritis factor कहा जाता है. यह एक प्रकार का प्रोटीन होता है ,जो हमारे शरीर में इम्यून सिस्टम द्वारा बनता है.

    यह प्रोटीन सामन्यतः व्यक्तियों में नहीं पाया जाता है, ऐसा कम ही होता है कि यह किसी ऐसे व्यक्ति में हो जिसे किसी प्रकार की ऑटोइम्यून बीमारी या अर्थराइटिस ना हो. अर्थात हम कह सकते हैं कि यह प्रोटीन Rheumatoid arthritis या ऑटोइम्यून बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति में ही पाया जाता है. 

    ये भी पढ़े👉

    RH factor in Hindi. 

    Widal test in Hindi. 

    Alkaline phosphatase test in Hindi. 

    RA Factor test क्या होता है? (What is RA factor test in Hindi). 

    अब आप जान चुके हैं कि RA factor या RF factor का फुल फॉर्म Rheumatoid arthritis factor होता है जो एक प्रकार का प्रोटीन होता है. इसी RA factor की मात्रा को जानेंने के लिए एक टेस्ट किया जाता है, जिसे हम RA factor test या RF test भी कहतें हैं. इसका नॉर्मल रेंज 14 IU/ml होता है. आगे इसके बारे में आप और भी जानेंगे.

    RA factor test क्यों किया जाता है? 

    RA factor test या Rheumatoid arthritis factor test , Rheumatoid arthritis की बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है.Arthritis को हिन्दी में गठिया रोग भी कहा जाता है. इस रोग से ग्रसित लोगों के हाथों, पैरों, कमर के जोड़ो में सूजन और दर्द रहता है. 

    RA factor test कब कराया जाता है? 

    RA factor test कराने की सलाह डॉक्टर द्वारा तब दी जाती है जब डॉक्टर को यह लगता है कि मरीज को कोई ऑटोइम्यून बीमारी है या गठिया के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे इस टेस्ट को कराने की सलाह दी जाती है. गठिया में कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे कि –

    • जोड़ो में दर्द 
    • कमर दर्द 
    • घुटनों में दर्द 
    • शरीर में सूजन 

    RA factor test कराने से पहले क्या करें? 

    RA factor test करने से पहले किसी खास तरह के तैयारीयों की जरूरत नहीं होती है. इस टेस्ट को आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी या किसी भी समय करा सकते हैं.परन्तु यदि आप किसी दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो उसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें.इस टेस्ट को खाना खाने के बाद भी करा सकते हैं. 

    RA factor test कैसे किया जाता है? 

    RA factor test करने के लिए आपके बाजू से ब्लड सैम्पल लिया जाता है और फिर लैब में जाँच किया जाता है.इस टेस्ट को करने के लिए आपके पास RA factor test kit होना चाहिए,जिसमें एक स्लाईड, ड्रोपर और कैमिकल दिया जाता है. जिससे आपका टेस्ट किया जाता है. तो चलिए जानतें हैं.

    RA factor test करने की विधि –

    1. RA factor test करने के लिए सबसे पहले ब्लड सैम्पल को centrifuge करलें. 
    2. उसके बाद RA factor test Kit से Slide और antigen (control) को निकालकर थोड़ी देर के लिए Room temperature पर रख दें. 
    3. फिर कुछ देर बाद dropper या Pipette से Slide पर एक-एक बून्द centrifuge किया हुआ serum डालें. 
    4. उसके बाद एक बून्द chemical डालकर अच्छे से 2-3 मिनट तक मिक्स करें.और 

    फिर देखें कि clumping हो रहा है या नहीं. यदि clumping होता है यानि फटने लगता है तो इसका मतलब है कि वह ‘Positive ‘ रिपोर्ट होगा.और यदि clumping नहीं होता है तो इसका मतलब है कि वह टैस्ट ‘Negative ‘ होगा. 

    RA factor test का परिणाम –

    RA factor test का परिणाम कुछ इस प्रकार का होता है –

    सामान्य परिणाम – RA factor test का सामान्य परिणाम 14 IU/ml होता है. 

    असमान्य परिणाम – RA factor test का 14 IU/ml से अधिक परिणाम को असमान्य परिणाम माना जाता है. 

    RA factor test के असमान्य परिणाम या RA factor test के बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि –

    • बैक्टीरियल, वायरल और parasitic infection के कारण 
    • TB (Tuberculosis) 
    • Hepatitis 
    • Lymphoma 
    • कुष्ट रोग 
    • सिफलीस 
    • Leukemia 
    • लीवर सिरोसिस 

    इन बीमारियों में RA factor test की मात्रा बढ़ सकती है. इसलिए किसी भी प्रकार के टेस्ट या बीमारी को अच्छे से समझने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें.साथ ही डॉक्टर इन टेस्टों के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण टेस्ट करवा सकते हैं. जिससे की वह बीमारी को अच्छे से समझ सकें. 

    RA factor के साथ निम्नलिखित टेस्टों को करने की सलाह दी जा सकती है.जैसे कि –

    CBC (Complete Blood count) 

    ESR (Erythrocyte sedimentation rate) 

    CRP (C-reactive protein) 

    ANA (Anti Neuclear Antibodies) 

    ANCA (Anti Neutrophil Cytoplasmic Antibodies )

    RA factor test की कीमत कितनी होती है? 

    RA factor test की कीमत अलग-अलग लैबों में अलग-अलग होती है, जो लगभग 350-400 रूपए तक हो सकती है.यह आपके द्वारा चुने गए लैबों पर निर्भर करता है कि वह इस टेस्ट का कितना चार्ज करता है. 

    आपने सीखा –

    दोस्तों आज के इस पोस्ट “RA factor test in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि RA factor या RF test क्या होता है और यह क्यों किया जाता है. साथ ही आपने और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद. 

    Leave a Comment