नो स्कार्स क्रीम के फायदे एवं नुकसान | No Scar cream uses in Hindi

 नो स्कार्स क्रीम के फायदे एवं नुकसान |No Scar cream uses in Hindi

आज के इस पोस्ट “No Scar cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि No Scar cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. नो स्कार्स क्रीम के उपयोग से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे ताकि यह हमारे लिए और भी ज्यादा फायदेमंद हो. इसके अलावा No Scar cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

 

नो स्कार्स क्रीम क्या है? (What is No Scar cream in Hindi)

No Scar एक प्रकार का स्ट्रॉयड दवा है जो क्रीम और साबुन के रूप में होता है जो Torque Pharmaceuticals Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. No Scar क्रीम मुख्य रूप से मेलास्मा के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

नो स्कार्स क्रीम त्वचा के रंग को कम करने , हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से जुड़े किसी भी काले धब्बे जैसे झाईयों, उम्र के धब्बों और अन्य त्वचा के डिसकलरेशन को दूर करने में बहुत उपयोगी है। यह एक स्किन-ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है जो प्रभावित त्वचा कोशिकाओं में एक एंजाइम प्रतिक्रिया को प्रतिबंधित करके काम करता है।

 

No Scar cream का कम्पोजीशन –

यदि हम No Scar cream की संरचना या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें निम्न सामाग्री होती है –

  • Hydroquinone – 2 % w/w
  • Mometasone – 0.1 % w/w
  • Tretinoin – 0.025 % w/w

इसका का एक मुख्य काम होता है जिस कारण से इसका उपयोग No Scar cream में किया जाता है. तो चलिए जानतें हैं No Scar cream केैसे काम करता है.

 

No Scar cream कैसे काम करता है? (How No Scar cream works in Hindi) –

दोस्तों जैसा कि हमनें आपको बताया कि No Scar cream में Hydroquinone,Mometasone और Tretinoin का प्रयोग किया जाता है .नो स्कार्स क्रीम एक स्टेरॉयड है जो उन केमिकल मैसेंजर को बनने से रोकता है जिनकी वजह से त्वचा में लालिमा, सूजन और खुजली की समस्या होती है.

 

नो स्कार्स क्रीम का प्रयोग कैसे करें?(How to use No Scar cream in Hindi)

नो स्कार्स क्रीम का प्रयोग करना बहुत ही आसान है. इसे अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लगाये जब तक की डॉक्टर इसे यूज़ करने बोलें . साथ ही दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 बार ही इसका उपयोग करें.

जिस जगह पर इस दवा को लगाना है पहले उसे अच्छे से साफ़ पानी से साफ़ कर ले और उसके बाद ही इस दवा को लगाना चाहिए.

इसको प्रभावित क्षेत्र पर धीरे-धीरे मालिश करनी चाहिए. साबुन को तब तक लगाए जब तक यह त्वचा द्वारा अवशोषित ना हो जाए अर्थात जब तक यह अच्छे से मिल ना जाए तब तक धीरे-धीरे लगाना चाहिए.

 

नो स्कार्स क्रीम का उपयोग क्यों किया जाता है?(Why to use No Scar cream in Hindi)-

No Scar cream का इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन से जुड़ी समस्या, जलन और घाव के निशान दाग-धब्बे और अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है. जो इस प्रकार है —

  • मुँहासा के दाग में
  • हाइपर पिगमेंटेशन
  • काले दाग-धब्बे
  • झुर्रियां
  • ड्राई स्किन
  • हल्के भूरे धब्बें
  • हाथ पैरों के दाग

इसके अलावा इसका उपयोग लाइकेन प्लेनस और फफोले की समस्या में भी किया जाता है.

 

नो स्कार्स क्रीम के साइड इफ़ेक्ट (Side Effect of No Scar cream in Hindi) –

No Scar cream के इस्तेमाल करने से कुछ इस तरह के साइड इफैक्ट दिखाई दे सकते हैं. जो निम्न हैं –

  • एलर्जी
  • सिरदर्द
  • ठंड लगना
  • खांसी
  • पेट में ऐंठन
  • पेट दर्द
  • नाक बहना
  • मांसपेशियों में दर्द

इसके अलावा लाल निशान भी दिखाई दे सकते हैं. इसलिए यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय बाद ठीक नहीं होता है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

 

No Scar cream न लें या सावधानी बरतें –

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, No Scar cream को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

  • शुगर
  • लिवर रोग
  • टीबी
  • संक्रमण
  • ब्रोंकाइटिस
  • ड्रग एलर्जी

इन स्थितियों में भी यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद No Scar cream ले सकते हैं.

 

नो स्कार्स क्रीम के इस्तेमाल से सावधानियां –

यदि आप No Scar cream का उपयोग करना चाहते हैं या कर रहें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • अगर आपको इस दवा से एलर्जी हो रही है तो इस दवा को यूज़ करना बंद कर दे या डॉक्टर से सलाह लेकर यूज़ करें.
  • प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.
  • स्तनपान के दौरान भी अपने डॉक्टर से सलाह ले.
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहेल हाथों को अच्छे से धोकर साफ़ कर ले.
  • जिस जगह पर दवा लगा रहे है उस जगह को भी साफ़ पानी से धो ले.
  • अगर आप स्किन के लिए इस साबुन को यूज़ कर रहे है तो ज्यादा मात्रा में ना करें अन्यथा लाल निशान पड़ सकते है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे यूज़ करें.
  • नो स्कार्स क्रीम एक्सपायर होने के बाद इस दवा का यूज़ ना करें, क्योंकि इसके बाद यह दवा काम नहीं करती है बल्कि आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है.
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि के बाद इस दवा का इस्तेमाल ना करें अन्यथा इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते है.
  • साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि यह दवा केवल बाहरी यूज़ के लिए ही है.

 

No Scar का निम्न दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव –

कुछ ऐसी दवाएँ भी हैं जिसके साथ No Scar का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जैसे –

  • BCG Injection
  • Oncovac Vaccine
  • Frumide Tablet
  • Biduret Tablet (10)
  • Uniwarfin 1 Tablet
  • Warf 2 Tablet (15)
  • Beta Nicardia Capsule
  • Tubervac 40 Mg Injection
  • Acetomide 250 Tablet
  • Plamumab Injection
  • Adalimumab Injection
  • Exemptia 40 Injection
  • Exemptia 20 Injection
  • Pioglitazone,Metformin
  • Pioglitazone,Glimepiride
  • Atenolol,Chlorthalidone

अत: इन दवाइयों के साथ नो स्कार्स क्रीम का उपयोग ना ही करें तो अच्छा होगा.

 

No Scar के सारे विकल्प (Substitutes of No Scar cream in Hindi)-

No Scar cream के अलग-अलग वैरिएंट और विकल्प के बारे में नीचे बताया गया है –

  • Topcort Cream 15gm
  • Momate Cream 15gm
  • Mfsone Cream
  • Momate Lotion 30ml
  • Momate Ointment 40gm
  • Momate Cream 5gm
  • Momate XL Cream 40gm
  • Momeflo Nasal Spray
  • Momesone Cream 15gm
  • Metatop Nasal Spray
  • MMS Cream 10gm
  • Topcort Ointment 10gm
  • Momate Ointment 15gm
  • Topcort Cream 25gm
  • MMS Cream 30gm
  • Momate Cream 20gm

इन दवाओं का उपयोग No Scar cream के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं परंतु बिना डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह के इसका उपयोग ना करें.

 

No Scar cream की कीमत कितनी होती है?

No Scar cream के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो 220-250 रूपए तक मिल जाती है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी खरीद सकतें हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.

 

No Scar cream को स्टोर कैसे करें?

No Scar cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

No Scar scar cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि cream एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

Conclusion for( No Scar cream uses in Hindi) –

आज के इस पोस्ट “No Scar cream uses in Hindi ” के माध्यम से आज आपने जाना कि No Scar cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने इससे जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में जाना.आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपना कमेंट जरूर करें. धन्यवाद.

Leave a Comment