Mobile से पहचान पत्र (voter card) कैसे बनाए | voter card status check कैसे करें.

 Mobile से पहचान पत्र (voter card) कैसे बनाए | voter card status check कैसे करें. 

Mobile से पहचान पत्र (voter card) कैसे बनाए - voter card status check कैसे करें.
Mobile se voter ID card kaise kamaye. 

 दोस्तों आजकल voter ID card  की जरूरत हर किसी को है क्योंकि वोटर कार्ड के द्वारा ही हम बहुत सारे काम करते हैं . वोटर कार्ड सिर्फ वोट डालने के काम ही नहीं आता बल्कि यह हमारी और भी कई सारे काम आते हैं जैसे किसी प्रकार की सरकारी लाभ लेना हो तो हमें वोटर कार्ड की आवश्यकता होती है.

 लेकिन हम यह नहीं जानते कि Mobile से voter card कैसे बनाएं  और वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आज मैं आपको इस पोस्ट में इस सारी जानकारी देने वाला हूं.

 

 वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी सरकारी ऑफिस मैं जाने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी को रुपए देने की जरूरत है इसके लिए बस आपको इसके official website पर जाना होगा और वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन करना होगा जिससे आपकी समय और धन दोनों की बचत होगी और आप आसानी से online  voter card बना सकते हैं और उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

घर बैठे Voter card online कैसे बनाए? 

मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन लागू करने का मुख्य उद्देश्य मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी सेवाओं को घर पर आराम से उपलब्ध कराना है। अब मतदाताओं के रूप में खुद को पंजीकृत करने के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालयों का दौरा करने की आवश्यकता नहीं है। वे आधिकारिक वेबसाइट से मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे बहुत समय और धन की बचत होगी और सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी।

मतदाता पहचान पत्र (voter card ) के लाभ और सुविधाएँ-

Voter ID card बनाने से कई लाभ हैं जैसे कि –

  1.  वोटर आईडी कार्ड यानी कि पहचान पत्र बनाने से वोट डाल सकते हैं
  2.  वोटर आईडी कार्ड को हम अपने पहचान पत्र यानी कि अपने प्रमाण पत्र के रूप में इसका उपयोग कर सकते हैं
  3. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमें वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है
  4.  पहचान पत्र बनवाने का और भी कई सारे लाभ होते हैं जैसे कि हम कोई भी काम करते हैं जैसे
  5.  अगर हमें सिम कार्ड लेना हो तो उसमें भी पहचान पत्र की सहायता से हम सिम कार्ड ले सकते हैं
  6.  आधार कार्ड बनवाना हो या उसमें किसी प्रकार के सुधार करना हो तो हम पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं
  7.  अगर आपको राशन कार्ड बनवाना हो तो उसमें भी आपको पहचान पत्र की जरूरत होती है
  8.  और यदि आप एटीएम फोन  फोन पर या किसी online verification  के लिए या के KYC के लिए भी आप पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं. 

 पहचान पत्र बनाने के लिए documents –

 यदि आप पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए पहचान पत्र बनवाने के लिए कोई जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जैसे कि-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

 मोबाइल से voter card online  कैसे करें ?

 वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जोकि www.nvsp.in है आपको यहां जाकर ,अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और यहां पर अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से बना सकते हैं. 

और दूसरा तरीका है कि आप voter  helpline App को डाउनलोड करके और अपने मोबाइल से voter card  ऑनलाइन कर सकते हैं तो इसलिए जानते हैं कि हम voter helpline App से voter ID card  कैसे बना सकते हैं.

सबसे पहले आपको Voter helpline app को  Play Store से डाउनलोड करना होगा उसके बाद जैसे ही आप उसे open करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आप login भी कर सकते हैं या फिर इसे skip करके अपना वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया चालू रख सकते हैं.

Mobile से पहचान पत्र (voter card) कैसे बनाए - voter card status check कैसे करें.

यहां पर आपको फार्म का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर क्लिक करें उसके बाद अप्लाई न्यू ऑनलाइन पर क्लिक करें

 यहां पर आपको ऑप्शन दिखाई देंगे (apply new voter registration ) नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

 उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप पहली बार वोटर कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर रहे हैं (are you applying for voter ID First time?)  तो यहां पर आपको Yes पर क्लिक करके Next पर click करे.  

फिर आप से पूछा जाएगा “Are you citizen of India ” तो यहाँ yes पर click करे. उसके बाद voter ID online बनाने का process शुरू होगा. 

Mobile से पहचान पत्र (voter card) कैसे बनाए - voter card status check कैसे करें.

Step 1. यहाँ आपको इन सभी जानकारी को अच्छे से डालने हैं जैसे कि –

  • State
  • Date of birth –  इसमें अपना जन्मदिन डालें.
  • Select date of birth documents –  यहां पर आप अपना जन्मदिन का कोई डॉक्यूमेंट डालें जैसे कि आधार कार्ड यह जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट या स्कूल का सर्टिफिकेट.
  • Upload your relevant documents – और अपने जन्म प्रमाण पत्र के डॉक्यूमेंट को यहां पर अपलोड करें.
  • ये सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद Next पर click करें. उसके बाद नया पेज आएगा .
Mobile से पहचान पत्र (voter card) कैसे बनाए - voter card status check कैसे करें.

Step 2. 

  • Upload Picture- यहां पर आप अपने फोटो को अपलोड करें.
  • Select gender –  आप अपने जनरल कोच यूज करें आप मेल है या फीमेल है यहां पर डालें.
  • Enter your name –  यहां पर आप अपने नाम को डालें जिस नाम से आप voter card बनाना चाहते है. 
  • Surname –  यहां पर आप अपने surname  लिखें यानि कि आप किस जाति के हो जैसे sharma,mishra, yadav.
  • Mobile number –  यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें.
  • Email ID –  यहां अपना ईमेल आईडी डाले अगर है तो ठीक है नहीं है तो कोई बात नहीं.
  • Disability –  इसमें आप किसी प्रकार की डिसेबिलिटी है तो उसे डालें जैसे blind, deaf, lamb या कुछ. 

Mobile से पहचान पत्र (voter card) कैसे बनाए - voter card status check कैसे करें.

Step 3. 

  • Enter the name of relative-  यहां सब अपने रिश्तेदार का नाम डालें
  • Relative EPIC number-.   यहां पर आप अपने रिश्तेदार का वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालें
  • Relation type –  आपका रिलेशन आपके रिश्तेदार से कौन सा है बाप बेटे का पति पत्नी का या भाई बहन का यहां से डालें.

Step 4. 

  • Enter your current address –  यहां पर आप अपने करंट एड्रेस को डालें आप जहां पर अभी वर्तमान में रह रहे हैं जैसे कि-
  • House no 
  • Street/Area/Locality
  • Town / Village 
  • Post office 
  • Pin code 
  • State 
  • District 
  • Select address proof – यहां पर आप अपना कोई एड्रेस प्रूफ डालें जैसा आधार कार्ड या राशन कार्ड.
  • Upload address proof को upload करें. 

  

Step 5. 

  • Declaration – जैसे ही आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते हैं तो आपके सामने डिक्लेरेशन का फॉर्म आता है कि आपने जो भी इंफॉर्मेशन दिया है वह सही है या नहीं है उसे आप एक बार चेक जरूर कर ले .
  • Since –  यहां पर आप  अपने address पर कितने दिनों से रह रहे हैं डाले. 
  • Name of applicant – जिसके नाम से voter card online apply कर रहे हैं उसका नाम डाले. 
  • Place – यहाँ पर जगह का नाम डाले. 

 यह सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक tracking ID  मिल जाती है जिसे भी की मदद से आप अपने वोटर आईडी कार्ड के ऑनलाइन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं या जान सकते हैं कि आपका वोटर आईडी कार्ड अभी किस स्थिति में है और जब यह verify हो जाता है तो कुछ दिनों के बाद आप का voter ID card  बनके आपके घर आ जाएगा.

Mobile से पहचान पत्र (voter card) कैसे बनाए - voter card status check कैसे करें.

 voter ID card status -कैसे check करें. 

 अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आपको इसी वोटर हेल्पलाइन एप को ओपन करना है वहां पर आप explore  पर क्लिक करें और फिर  status of application  पर क्लिक करें . उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का फेस दिखाई देगा जिसमें आप अपने उस आईडी को ट्रैकिंग आईडी को डालकर अपने स्टेटस पर जांच कर सकते हैं.

मतदाता पहचान पत्र सूची में अपना नाम जांचें-

मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करें

1950/7738299899 पर एसएमएस करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जो www.nvsp.in है

 दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप इस तरह से mobile se  वोटर कार्ड बना सकते हैं यदि आपको या पोस्ट मोबाइल से वॉटर अधिकार कैसे बनाएं अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसे जान सके और अपने मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बना सके  जिससे उसे भी पैसे खर्च करने की जरूरत ना पड़े और इस तरह से आप अपने दोस्तों की मदद भी कर सकते हैं इसलिए आशा करता हूं आप इसे शेयर जरूर करेंगे धन्यवाद….

Leave a Comment