HCT test in Hindi | HCT Full form in Hindi.

 HCT test in Hindi | HCT Full form in Hindi. 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “HCT test in Hindi ” में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि HCT क्या होता है और HCT test क्यों किया जाता है.HCT test का normal range क्या होता है और HCT के घटने या बढ़ने से क्या होता है.इसके अलावा HCT full form in Hindi के साथ – साथ अन्य कई तरह की जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    HCT test क्या होता है? ( What is HCT test in Hindi).

    HCT एक ब्लड टेस्ट है जो CBC profile test के साथ किया जाता है. HCT टेस्ट के द्वारा हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या को प्रतिशत में मापा जाता है.जिससे ब्लड में उपस्थित कुल लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या को मापा जाता है. 

    HCT का normal range महिलाओं तथा पुरुषों में अलग अलग होता है.महिलाओं में HCT की Normal range लगभग 36-48 % और पुरुषों में HCT का Normal range लगभग 42-54 % होता है.

    अब आप यह जानना चाहते होगें कि HCT का full form क्या होता है?  तो चलिए जानतें हैं कि HCT full form in Hindi –

    HCT Test का फुल फॉर्म (HCT Full Form in Hindi ) –

    HCT का full form होता है Hematocrit .HCT को PCV (Packed cell volume) भी कहा जाता है.अब आपको यह भी पता चल गया है कि HCT का फुल फॉर्म क्या होता है. तो चलिए अब जानतें हैं कि HCT test कैसे किया जाता है? 

    HCT test कराने से पहले की तैयारी –

    HCT test कराने से पहले किसी खास तरह के तैयारी की जरूरत नहीं होती है. हाँ, यदि HCT test के साथ अन्य टेस्ट भी लिखा हुआ हो तो उस टेस्ट के अनुसार डॉक्टर या लैब टैकनिशियन आपको test के बारे में बता देते हैं. HCT test करने के लिए lab technician आपके नस से ब्लड लेते हैं और उससे टेस्ट करते हैं.हो सकता है कि आपको ब्लड देने के बाद चक्कर आए या कमजोरी महसूस होगा. 

    HCT test (Hct test) कैसे किया जाता है? 

    HCT test दो तरीको से किया जाता है. परन्तु आजकल CBC analyzer के द्वारा CBC test के साथ-साथ HCT test भी आसानी हो जाता है. Analyzer के द्वारा टेस्ट करना तो बहुत ही आसान है परन्तु कई लैबों में यह उपलब्ध नहीं होता है इसलिए आज हम Manually HCT Test करना सीखेंगे. 

    1. Wintrobes tubes method 
    2. Capillary method 

    Wintrobes tubes के द्वारा HCT की जांच कैसे करें? 

    Wintrobes tubes – Wintrobes tubes 10 cm लम्बा होता है और इसका डायमीटर 0.5 mm होता है.यह एक साइड से open होता है. 

    Requirement –

    Wintrobes tubes 

    EDTA Blood 

    Centrifuge 

    Procedure for HCT test in Hindi. 

    • सबसे पहले एक साफ और ड्राइ Wintrobes tube ले. 
    • अब इस Wintrobes tube में 10 marks तक EDTA युक्त Blood लें. (syringe या micro pipette की सहायता से EDTA blood को tube में 10 marks तक भर ले).
    • फिर इस tube को centrifuge में अच्छे से balance करके रख दे और लगभग 20-30 मिनट तक centrifuge करें. 
    • Centrifuge से निकाल कर, इस tube में देखें कि कितना red blood cells नीचे बैठा है.

    फिर ऊपर से देखें कि कितना rbc नीचे बैठा है और उसे 100 में से घटा दे (tube में 10 तक mark रहता है, जिसमें 1mark =10 माने और यदि 6 marks तक नीचे बैठा है तो इसका मतलब 6*10=60 को 100 में से घटा दे तो 40 HCT निकल जाएगा )

    या फिर नीचे से ऊपर तक देखें कि कितना marks तक red blood cells है वहॉ तक गिन कर 10 से गुणा करके HCT निकल जाएगा. जैसे कि नीचे से ऊपर 5mark और 2 point तक rbc है तो 5को 10 से गुणा करेंगे 50 होगा और 2 point को जोड़ देंगे तो HCT होगा 50+2=52 % .

    तो अब आशा करता हूं कि आप HCT निकालना सीख गए होंगे.अगर फिर भी कोई दिक्कत हो तो हमें कमेंट जरूर करें. 

    एचसीटी के कम होने से क्या होता है? 

    यदि आपका HCT level कम आता है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में लाल रक्त कोशिका की संख्या कम या एनीमिया है.HCT के कम होने के कारण एनिमिया, बौन मैरो डीजीज, किडनी संबंधित रोग,लिम्फोमा और आयरन की कमी हो सकती है. 

    Anemia से ग्रसित लोगों में कम निम्नलिखित लक्षण देखने को मिल सकते हैं –

    • कमजोरी महसूस होना 
    • चक्कर आना 
    • थकान महसूस होना 
    • त्वचा का पीला होना 
    • सिर दर्द करना 

    इसके अलावा HCT घटने पर और भी कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है. इसलिए जब भी आपको इस तरह की समस्या हो तो डॉक्टर से दिखाकर टेस्ट जरूर कराए. 

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि HCT यानि Hct test क्या होता है और कैसे किया जाता है.साथ ही HCT test के घटने से क्या होता है यह भी जाना चलिए अब HCT test के ज्यादा होने या बढ़ने से क्या होता है इनके बारे में जानतें हैं. 

    एचसीटी के बढ़ने से क्या होता है? 

    HCT तब ही बढ़ता है जब आपके शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या ज्यादा होती है. इसीलिए एचसीटी ज्यादा होने से Polycythemia होता है. HCT test का normal range से ज्यादा होने से हार्ट डीजीज, पॉलीसायथिमिया वैरा , फेफड़ो के रोग और शरीर में पानी की कमी हो सकती है.

    Polycythemia से ग्रसित लोगों में यह लक्षण दिखाई दे सकते हैं –

    • सांस फूलना 
    • लगातार थकान महसूस होना 
    • घूंधला दिखाई देना 
    • अत्यधिक पसीना आना 
    • त्वचा का लाल होना
    • त्वचा में खुजली होना 

    HCT test की कीमत कितनी होती है? 

    HCT test की कीमत अलग-अलग लैबों में अलग-अलग होती है जो सामान्यतः 150-250 रूपए तक हो जाती है. इस टेस्ट को CBC test profile के साथ किया जाता है. CBC profile test में निम्न टेस्ट होतें हैं –

    • HB (Hemoglobin) 
    • HCT (Hct test) 
    • TLC test 
    • DLC test 
    • RBCs count 
    • Platelate count 
    • RDW blood test 
    • RBCs index (MCV, MCH, MCHC) 

    इसके साथ ESR test भी कराने की सलाह दी जाती है. CBC test के साथ ESR test के सम्मिलित टेस्ट को हिमोग्राम टेस्ट कहा जाता है. 

    Conclusion –

    दोस्तों आपको यह पोस्ट “HCT test in Hindi ” कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं. साथ ही इससे जुड़े सवालों का जवाब पाने के लिए कमेंट जरूर करें. और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.. धन्यवाद.. 

    FAQ for HCT test in Hindi –

    Q. HCT टेस्ट क्या है? 

    HCT test एक प्रकार का रक्त परीक्षण है जो लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा का पता लगाने के लिए किया जाता है.यह टेस्ट खाकर एनिमिया(लाल रक्त कोशिकाओं के कमी) और पॉलीसायथिमिया (लाल रक्त कोशिकाओं का ज्यादा होना) जैसी बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है.

    QHCT बढ़ने से क्या होता है? 

    HCT के बढ़ने का मतलब है कि शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा का बढ़ना,जो समान्यत: डीहाइड्रेशन होने पर, जलने पर या फिर डेंगू जैसी बीमारियों में भी बढ़ सकता है. 

    Q. एचसीटी कम होने से क्या होता है? 

    एचसीटी कम होने का मतलब होता है, शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या का कम होना जिससे एनिमिया भी होता है.जिसकी कमी से चक्कर आना, थकान महसूस होना, कमजोरी लगना या साँस फूलने जैसी समस्या हो सकती है. 

    Q. हेमाटोक्रिट HCT क्या है in Hindi? 

    HCT test को ही हेमाटोक्रिट या HCT कहा जाता है.जिसका फुल फॉर्म Packed cell volume होता है. 

    Q. HCT परीक्षण क्या है?

    HCT एक प्रकार का ब्लड जांच है. जिसका फुल फॉर्म Hematocrit होता है. HCT test को ही HCT या हेमाटोक्रिट भी कहा जाता है. 

    Q. HCT का मतलब क्या होता है?

    इसे सुनेंरोकेंपैक्ड सेल वॉल्यूम टेस्ट (पीसीवी) क्या है? पैक्ड वॉल्यूम टेस्ट एक तरह का ब्लड टेस्ट है। हमारा खून लाल रक्त कोशिकाओं, सफेद रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स से बना होता है। कोशिकाएं और प्लेटलेट्स रक्त में मौजूद प्लाज्मा नाम के एक द्रव में पाए जाते हैं।

    Q. एचसीटी की नार्मल रेंज कितनी होती है?

    आम तौर पर, एक सामान्य श्रेणी मानी जाती है: पुरुषों के लिए, 38.3 से 48.6 प्रतिशत । महिलाओं के लिए 35.5 से 44.9 प्रतिशत ।

    Q. एचसीटी कौन सा ब्लड टेस्ट है?

    पैक्ड सेल वॉल्यूम (पीसीवी) रक्त के अनुपात का एक माप है जो कोशिकाओं से बना होता है । मान को रक्त में कोशिकाओं के प्रतिशत या अंश के रूप में व्यक्त किया जाता है। उदाहरण के लिए, 40% एचसीटी का अर्थ है कि 100 मिलीलीटर रक्त में 40 मिलीलीटर कोशिकाएं होती हैं।

    Leave a Comment