Ferritin test क्या होता है | Ferritin test in Hindi

Ferritin test क्या होता है | Ferritin test in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Ferritin test in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Ferritin test क्या होता है और यह क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Ferritin का नार्मल रेंज कितना होता है और इसके घटने या बढ़ने से क्या होता है.साथ ही यह भी जानेंगे कि covid patient को Ferritin test कराने की सलाह क्यों दी जाती है. तो चलिए जानतें हैं Ferritin test के बारे में. 

Ferritin test क्या होता है | Ferritin test in Hindi
Ferritin test in Hindi. 

    Ferritin test क्या होता है? (What is Ferritin test in Hindi) 

    Ferritin test एक प्रकार का ब्लड टेस्ट है.Ferritin एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर में आयरन को स्टोर करने का काम करता है.फिर जब हमें आयरन की जरूरत होती है तो इससे आयरन की पूर्ती होती है.Ferritin की मात्रा सबसे ज्यादा लीवर में पाया जाता है.Ferritin को अन्य नामों जैसे हेपैटोसाइट्स और रेटिक्यूलो एंडोथिलीयल के नाम से भी जाना जाता है. 

    Ferritin test को serum Ferritin test ,S. Ferritin नामों से भी जाना जाता है.हमारे शरीर में Ferritin की मात्रा का पता लगाने के लिए Ferritin test किया जाता है.चूकि Ferritin आयरन को स्टोर करने का काम करता है जो (आयरन) लाल रक्त कोशिकाओं का एक प्रमुख तत्व है जिससे मिलकर लाल रक्त कोशिकाएँ बनी होती है इसलिए यदि हमारे शरीर में इसकी कमी होती है तो इससे कई तरह की बीमारी हो सकती है. 

    Ferritin test क्यों किया जाता है? 

    Ferritin का टेस्ट खासकर Ferritin नामक प्रोटीन को मापने के लिए किया जाता है.इसके अलावा यदि आपके CBC report में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी आती है तो लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या का पता लगाने के लिए भी यह टेस्ट कराने को कहा जाता है. साथ ही इससे यह भी पता लगाया जाता है और आपके शरीर से Ferritin की मात्रा सामान्य से अधिक या कम तो नहीं है.

    ये भी पढ़े👉

    AMH test in Hindi. 

    PT INR test in Hindi. 

    HB test in Hindi. 

    Ferritin test कब कराना चाहिए? 

     Ferritin test कराने की सलाह डॉक्टर द्वारा तब दी जाती है जब डॉक्टर को यह लगता है कि मरीज में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी है या इससे जुड़े लक्षण दिखाई देते हैं तो यह टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है.इसके निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं –

    • थकान महसूस होना 
    • सीने में दर्द 
    • कमजोरी होना
    • चक्कर आना 
    • सिर दर्द करना 
    • त्वचा का पीला होना 

     इस तरह के लक्षण आपको दिखाई दे सकते हैं.यदि आपको Ferritin यानि आयरन की कमी होने से बचना है, तो आप इसका इलाज कराए और आयरन की कमी को दूर करें और अपने भोजन में आयरन युक्त पदार्थ शामिल करें.तो चलिए जानतें हैं आयरन की कमी से कैसे बचे. 

    आयरन की कमी से कैसे बचे? 

    आयरन की कमी से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप आयरन और विटामिन से भरपूर भोजन करें.जैसे कि- पालक ,सोयाबीन ,राजमा ,हरे मटर ,चिकन ,शकरकंद और केले का सेवन करें. 

    इन सभी चीजों में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है और vitamin B-6 की मात्रा,शकरकंद,केले और पालक में होता है. इसलिए इन सभी चीजों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें ताकि आयरन की कमी को दूर किया जा सके.

    Ferritin test कराने से पहले क्या करें? 

    Ferritin test कराने से पहले किसी खास तरह के तैयारीयों की जरूरत नहीं होती है परन्तु हो सकता है इसके डॉक्टर आपको 12 घंटे की उपवास रखने को कहें और इस टेस्ट के लिए सुबह का ब्लड सैम्पल देने के लिए कहा जाता है.इसके लिए सुबह का ब्लड सैम्पल ही अच्छा माना जाता है. 

    Ferritin test कैसे किया जाता है? 

    Ferritin test करने के लिए आपके बाजू से ब्लड सैम्पल लिया जाता है जिसके लिए सुबह का ब्लड सैम्पल ही अच्छा माना जाता है और फिर उस ब्लड सैम्पल को लैब में भेज दिया जाता है जहाँ पर जांच की जाती है.यह जांच semiauto analyzer या fully automated analyzer की सहायता से किया जाता है जो कि बहुत ही आसानी से हो जाता है. 

    Ferritin test का नार्मल रेंज और परिणाम –

    Ferritin test का नार्मल रेंज महिलाओं तथा पुरुषों दोनों में अलग-अलग होता है जो इस प्रकार है –

    • पुरूषों में – 25 – 500  ng/ml
    • महिलाओं में – 20 – 200 ng/ml

    अलग-अलग लैबों के अनुसार इसके नॉर्मल रेंज थोड़ा अलग हो सकता है. 

    समान्य परिणाम –

    यदि इस टेस्ट का परिणाम 25-337 ng(nanogram) प्रति मिलीलीटर के बीच होता है तो इसका मतलब है कि Ferritin लेवल समान्य है और आपको आयरन की कमी नहीं है और ना ही लाल रक्त कोशिकाओं की कमी है.

    असमान्य परिणाम –

    यदि इस टेस्ट का परिणाम नॉर्मल रेंज से कम हो तो इसका मतलब होता है कि आपको आयरन की कमी है और इससे एनिमिया हो सकता है और यदि इसका परिणाम नॉर्मल रेंज से ज्यादा होता है तो इसका मतलब है कि आपको लीवर सिरोसिस, हार्ट डीजीज, डायबिटीज हुआ है या इसके होने का संकेत देता है. परन्तु हमेशा इसकी मात्रा असमान्य होने का यह मतलब नहीं है कि कोई गंभीर बिमारी है.यह अन्य कारणों से भी बढ़ सकता है. 

    Ferritin test की कीमत कितनी होती है?  

    Ferritin test की कीमत अलग-अलग लैबों में अलग-अलग होती है जो समान्यत: 350-650 रूपए तक हो सकती है. जो आपके द्वारा चुनें गए लैबों पर निर्भर करता है. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप किसी प्रकार का टेस्ट कराए तो किसी अच्छे और मान्यता प्राप्त लैब में ही कराना चाहिए. 

    Conclusion (Ferritin test in Hindi) –

    आज के इस पोस्ट ” Ferritin test in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Ferritin test क्या होता है और यह क्यों किया जाता है. साथ ही आपने यह भी जाना कि Ferritin test का नार्मल रेंज कितना होता है और इसके घटने या बढ़ने से क्या होता है. तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद. : 

    Leave a Comment