बर्बेरिस वल्गेरिस के फायदे एवं नुकसान | Berberis Vulgaris uses in Hindi

 बर्बेरिस वल्गेरिस के फायदे एवं नुकसान | Berberis Vulgaris uses in Hindi .

आज के इस पोस्ट “Berberis Vulgaris uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Berberis Vulgaris क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. बर्बेरिस वल्गेरिस के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Berberis Vulgaris से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

बर्बेरिस वल्गेरिस के फायदे एवं नुकसान, Berberis Vulgaris uses in Hindi .
Berberis vulgaris uses in Hindi

 

 

बर्बेरिस वल्गेरिस क्या है? (What is Berberis Vulgaris in Hindi) –

Berberis Vulgaris एक प्रकार की होमियोपैथी दवा है. जो SBL Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसे यूरोप में उगने वाले एक पेड़ की जड़ से बनाई जाती है। ऐसा माना जाता है कि इसका उपयोग कई बर्षों से यूरोपीय देशों में किया जाता है. जिसका इस्तेमाल खासकर गुर्दां (Kidneys) और मुत्राशय (Bladder) और यकृत (Liver) संबंधित रोगों के इलाज के लिए किया जाता है।

इसके अलावा यह कमर दर्द, पथरी पेशाब सुखी बीमारी भोग रहे रोगियों के वात और गठियावात, गुर्दों का दर्द, गुर्दों की सूजन, अण्डकोष का दर्द जैसी अन्य कई समस्याओं में लाभदायक है.

 

Berberis Vulgaris composition –

यदि हम Berberis Vulgaris 200 CH के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से Berberis Vulgaris ही होता है.

 

Berberis Vulgaris कैसे काम करता है? (How Berberis Vulgaris works in Hindi) –

Berberis Vulgaris एएनएफ कप्पाबी को रोकता है. साथ ही टीएनएफ अल्फा कनवर्टिंग एंजाइम (टीएसई) को सक्रिय करता है जो TNF जैसे भड़काउ साइटोकिन्स को कम करता है और थायमिडीन फॉस्फोराइलेज को भी रोकता है. इस तरह यह एक एंजाइम जो थायमिडीन को यूरीडिन में परिवर्तित करता है और डीएनए संश्लेषण को बाधित करता है.

 

Berberis vulgaris Dilution 200 CH का उपयोग (Berberis vulgaris Dilution 200 Uses in Hindi) –

Berberis vulgaris Dilution इन बिमारियों के इलाज में काम आती है. जैसे –

  • बवासीर
  • यूरिन इन्फेक्शन
  • पेडू में दर्द
  • गुर्दे की पथरी
  • लिवर रोग
  • कमर दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • पेशाब में जलन और दर्द

इसके अलावा इसका उपयोग स्त्रीयों में मासिक धर्म की समस्या में भी किया जाता है.

 

 

बर्बेरिस वल्गेरिस के फायदे (Benefits of Berberis Vulgaris in Hindi) –

Berberis Vulgaris के इस्तेमाल करने से इसके कई बीमारियों में लाभ मिलतें हैं. बर्बेरिस वल्गेरिस के कुछ फायदे के बारे में नीचे बताया गया है –

  • यह गुर्दे की पथरी और दर्द के उपचार में प्रभावी
  • कब्ज और दस्त को ठीक करता है
  • पैरों में गठिया के दर्द को कम करता है
  • पित्ताशय में सूजन और दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है
  • बर्बेरिस वुल्गारिस एक प्राकृतिक दर्द निवारक है और यह गुर्दे की पथरी से जुड़े किसी भी दर्द को शांत करता है.

 

 

बर्बेरिस वल्गेरिस के नुकसान (Side effects of Berberis Vulgaris in Hindi) –

जब भी आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करतें हैं तो इसके किसी भी प्रकार की साइड इफैक्ट या नुकसान देखने को नहीं मिलतें हैं. साथ ही यह होमियोपैथी रचना के आधार पर, यह उपयोग करने के लिए सुरक्षित है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है.

 

 

Berberis vulgaris Dilution के सारे विकल्प  –

Berberis Vulgaris के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जिसके नाम इस प्रकार है –

  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution 30 CH
  • SBL Berberis vulgaris Dilution 200 CH
  • SBL Berberis vulgaris Dilution 6 CH
  • SBL Berberis vulgaris Dilution 1000 CH
  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution 10M CH
  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution 200 CH
  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution CM CH
  • SBL Berberis vulgaris Dilution 30 CH
  • ADEL Berberis Vulg Dilution 200 CH
  • ADEL Berberis Vulg Dilution 1000 CH
  • SBL Berberis vulgaris Dilution 3 CH
  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution 6 CH
  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution 1000 CH
  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution 3X
  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution 12 CH
  • Schwabe Berberis vulgaris Dilution 50M CH

 

Berberis vulgaris की कीमत –

Berberis vulgaris के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है जो समान्यत: 80-250 रुपए के बीच मिल जाता है.

यह अलग-अलग कम्पनी के अनुसार कीमत भी कम या ज्यादा होती है जिसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन ऑडर कर सकते हैं.

 

Berberis Vulgaris से जुड़ी सावधानी –

यदि आप बर्बेरिस वल्गेरिस का उपयोग करते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

  • किसी प्रकार की सर्जरी से पहले लेने से बचें
  • इसका उपयोग करने के दौरान शराब ना पीए
  • उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें
  • अनुशंसित खुराक से अधिक न हो
  • बच्चों की पहुँच से दूर रखें
  • चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत उपयोग करें
  • सीधे धूप और गर्मी से दूर एक ठंडी सूखी जगह में स्टोर करें.
  • साथ ही इसका लम्बे समय तक उपयोग से बचना चाहिए.

 

 

Berberis Vulgaris को स्टोर कैसे करें?

बर्बेरिस वल्गेरिस को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

SBL Berberis Vulgaris एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

 

FAQ for Berberis vulgaris –

Q. बर्बेरिस वल्गरिस किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Berberis vulgaris का उपयोग बुखार, खांसी, यकृत रोग, अवसाद, हाइपरलिपिडिमिया, हाइपरग्लाइसेमिया और रक्तस्राव सहित अन्य कई समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।

 

Q. मुझे बर्बेरिस वल्गेरिस कितने समय तक लेना चाहिए?

Berberis vulgaris को 1/4 कप पानी में 10-15 बूँदें मिलाकर पीया जाता है ।साथ ही लक्षण कम होने तक हर 2 घंटे में दोहराएं और उसके बाद 3 दिनों तक रोजाना 3 बार दोहराएं या फिर डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इसका उपयोग करें.

 

Q. क्या बर्बेरिस वल्गेरिस का कोई साइड इफेक्ट है?

समान्यत: बर्बेरिस वल्गेरिस के सेवन से किसी प्रकार के साइड-इफैक्ट नहीं होतें हैं परन्तु यदि आप इसका उपयोग सही से नहीं करतें हैं तो आपको मतली, उल्टी, दस्त, चक्कर आना और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती है ।

 

Q. क्या Berberis vulgaris को लेना सुरक्षित है?

जी हाँ, डॉक्टर की सलाह अनुसार berberis vulgaris लेने पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है.

 

Conclusion –

आज के इस पोस्ट “Berberis Vulgaris uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Berberis Vulgaris क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. बर्बेरिस वल्गेरिस के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Berberis Vulgaris से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.

Leave a Comment