13+ मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके | Mobile से पैसे कैसे कमाए 2022 .

13+ मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके | Mobile से पैसे कैसे कमाए  2022 .

 नमस्कार दोस्तों , आपको ऐसे बहुत सारे article मिल जाएंगे जिसमें आपको बताया जाता है कि आप “मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ” या “मोबाइल से घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं “.ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस तरह के बहुत सारे post आपको मिल जाएंगे.लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से मोबाइल से रुपए कमा सकते हैं. 


Mobile से पैसे कैसे कमाए | Lockdown में घर बैठे पैसे कमाने का तरीका  .
Mobile se paise kaise kamaye. 


इसके लिए आपको ना ही लैपटॉप (laptop ) की जरूरत होगी और ना ही अंग्रेजी बोलने की या समझने की कोई दिक्कत होगी. बहुत सारे लोगों को यह होता है कि हम अगर ऑनलाइन पैसा कमाएंगे या वह कमाना चाहते हैं, तो वह सोचते हैं कि हमें अंग्रेजी या इंग्लिश बोलना या समझना आना चाहिए.आज मैं इस प्रॉब्लम को भी दूर करने वाला हूं. तो दोस्तों आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको वह सारे तरीके पता चल जाए जिससे आप  मोबाइल से घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022 में .


2022 में  Mobile से पैसे कमाने के 13 तरीके –


     दोस्तों आजकल हर किसी के पास मोबाइल है और वह इंटरनेट का उपयोग भी करता है, परंतु वह यह नहीं जानता कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं. वह सिर्फ facebook, whatsapp, instagram इस सब पर बिजी रहते हैं.परंतु वह भी नहीं जानते कि इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है.तो चलिए अपने टॉपिक पर आते हैं कि मोबाइल से पैसा कैसे कमाए 2021 में तो चलिए स्टार्ट करते हैं मैं आशा करता हूं या पोस्ट आप सभी को पसंद आएगा अगर पसंद आए तो आप नीचे कमेंट जरूर कीजिएगा.


     मोबाइल से पैसे कैसे कमाए  2022 ?

     मोबाइल से पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके हैं चाहे तो आप मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं या फिर बहुत सारे ऐसे एप्स (App) हैं.जिसके माध्यम से आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. कई ऐसे वेबसाइट हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. जाने Mobile se paise kaise kamaye.


     YouTube के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? 

     आज के समय में YouTube एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है.आज अगर किसी को कुछ भी  प्रॉब्लम होता है ,तो वह YouTube पर सर्च करता है और उसे वीडियो के रूप में उसका solution मिलता है.आप YouTube से रुपए कमा सकते हैं और बहुत सारे YouTuber, जो यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं वह अपने चैनल को मोनेटाइज करके रुपए कमा रहे हैं. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आप YouTube से रुपया कैसे कमा सकते हो.

    1.  सबसे पहले आपको आपको अपने मोबाइल से एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा.
    2.  इसके बाद आपको उस पर वीडियो अपलोड करने होंगे.ध्यान दें की वीडियो समय पर और regular अपलोड करें.इससे आपके चैनल को ग्रो होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
    3.  फिर यदि आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे watch time पूरा हो जाता है तो आप अपने चैनल को मोनेटाइजेशन(monetization) के लिए भेज सकते हैं.
    4.  मोनेटाइजेशन हो जाने के बाद आपके चैनल पर एड्स दिखाए जाएंगे जिसके बदले यूट्यूब(YouTube ) आपको पैसे देगा और इस तरह से आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं.

     अगर आपका यूट्यूब चैनल ज्यादा पॉपुलर हो जाता है तो आप अपने एफिलिएट के लिंक को वहां पर शेयर कर रुपए कमा सकते हैं.यदि किसी कंपनी को अपना सामान promot कराना होगा तो उससे भी आप अच्छे खासे रुपए चार्ज कर सकते हैं.इस तरह से आप बहुत सारे रुपए कमा सकते हैं.


    Blogging करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? 

     आज के समय में स्टूडेंट्स पढ़ते-पढ़ते ब्लॉगिंग भी करते हैं  जिस कारण उसका पॉकेट मनी तो ऊपर हो ही जाता है साथ ही वह अपने परिवार के लिए भी  कुछ रुपए  कमा लेते हैं.Blog से भी रुपए कमाए जा सकते हैं.

    इससे पहले मैं आपको बता दूं कि ब्लॉक क्या होता है और आप इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आप जो यह पढ़ रहे हैं .यह एक प्रकार का Blog कहा जाता है और हम जैसे लोग जो इसे लिखते हैं ,उसे ब्लॉगर कहते हैं.

    जैसे कि आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हो कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट दिखाई देते हैं उसके बाद आप उसे क्लिक करके पढ़ते हो इसे ही blog कहते हैं.

    अब आप समझ गए होंगे कि blog किसे कहते हैं.तो सवाल आता है कि अब blog कैसे बनाएं और इस से पैसे कैसे कमाए, चलिए वह भी जानते हैं.

     Blog बनाने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना है ,ब्लॉगर उसके बाद आपके सामने blogger.com का वेबसाइट आ जाएगा.इस पर क्लिक करके आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं.

    उसके बाद आपको इस पर पोस्ट लिखने होते हैं.जब आप अच्छे खासे पोस्ट लिख लेते हैं तब गूगल Adsense के लिए अप्लाई करना होता है.अप्लाई करने के बाद आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस का ऐड दिखाया जाता है जिसके बदले आपको रुपए मिलते हैं. 

    यदि आपका ब्लॉग गूगल पर rank हो जाता है तो और भी लोग आपके ब्लॉग पर आते हैं और ज्यादा कमाई होता है इसलिए ध्यान दें कि आप अपने ब्लॉग को कही से कॉपी ना करें और अच्छे तरीके से लिखें ताकि लोगों को यह पसंद आए.


    Affiliate marketing करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? 

     Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी खास नॉलेज या इक्विपमेंट की जरूरत नहीं होती है.आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग से लोग बहुत सारे रुपए कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं, तो सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि –

    affiliate marketing क्या है ?

     Affiliate marketing मे आप किसी भी बड़े-बड़े ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे Amazon,  flipkart, Mantra इस सब के प्रोडक्ट  के लिंक को शेयर करना होता है और यदि कोई उस लिंक से सामान खरीदा है तो उसके बदले कंपनियां आपको रुपए देती है.

    Affiliate marketing के लिए सबसे पहले आपको इसके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है .जैसे यदि आपको Amazon affiliate  प्रोग्राम से जुड़ना है तो amazon affiliate पर click कर जुड़सकते हैं.


    Freelancing करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? 

    आज के युवा अपना काम अपनी मर्जी से करना पसंद करते हैं. इसलिए वह freelancing करते हैं. जिसमें वह जब चाहे तब Freelancing करके रुपए कमा रहे हैं.

    freelancing के द्वारा आप अपने स्किल को बेचकर रुपए कमा सकते हैं. यहां आपका कोई boss नहीं होता है जिस कारण से सभी अपना काम आसानी से करना पसंद करते हैं और अधिकांश युवा freelancing करते हैं.

    जैसे की मान लीजिए आपको लिखना पसंद है तो आप कंटेंट राइटिंग करके रुपए कमा सकते हैं कुछ ऐसे sites हैं.जिस पर आप फ्री में अपना अकाउंट बनाकर freelancing कर सकते हैं जैसे कि –

    • freelancer.com
    •  fiver.com 
    • Up work. com
    •  guru.com 

    इन सब पर अनेको तरीके से रुपए कमा सकते हैं जैसे कि कंटेंट राइटिंग करके किसी टॉपिक के ऊपर लिखकर रुपए कमा सकते हैं फोटो और वीडियो एडिटिंग करके भी आप रुपए कमा सकते हैं ऑनलाइन क्यूआर कोड जनरेट करके भी यहां से रुपए कमा सकते हैं और यदि आपको वेबसाइट या एप्स बनाना आता है तो इससे भी आप यहां पर साइन अप कर के रुपए कमा सकते हैं.


    Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 

     meesho एक भारतीय ऑनलाइन reselling App है जहां पर आप किसी भी प्रोडक्ट को रिसेल करके रुपए कमा सकते हैं. जिस भी प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते हैं.उस पर अपना प्रॉफिट या मार्जिन सेट करके बेच सकते हैं. जो आपके अकाउंट में डायरेक्टली दिया जाता है.और इस तरह आप 2022 में मोबाइल से पैसे कमा सकतें हैं. 

    आज के समय में अधिकांश महिलाएं Meesho App से अपना कमाई कर लेती है ,जिससे  कम से कम घर खर्च भी हो जाता है निकल जाता है.

     Meesho App पर पैसे कमाने के लिए आपको मीशो एप डाउनलोड करना होगा. 

    उसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल से account बनाकर, यहां से किसी भी सामान को व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर करके रुपए कमा सकते हैं.इसमें reffer and earn का भी ऑप्शन है,जिसे आप अपने दोस्तों को इसे रेफर करके रुपए कमा सकते हैं.

     Meesho के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें 

    👉मीशो से पैसे कैसे कमाए.

    Meesho पर आपको बहुत ही सस्ते दामों में सभी सामान मिल जाते हैं जिस कारण से लोग आसानी से सामान खरीदते हैं अगर आप चाहे तो Meesho से अपना बिजनेस घर बैठे स्टार्ट कर सकते हैं.

    मोबाइल  से Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? 

     अगर आपको गेम खेलने में interest है और आप गेम खेलते हैं तो आपके लिए बहुत सारे ऐसे Gaming Apps है ,जिससे आप आसानी से घर बैठे रुपया कमा सकते हैं.वह भी अपने मोबाइल से तो चलिए जानते हैं कि वह कौन कौन से Apps हैं, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं.

     MPL एक ऐसा गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर 70 से भी ज्यादा गेम्स,आपको खेलने के लिए मिलते है. यहां पर आपको बैटल का ऑप्शन भी मिलता है यानी कि आप और कोई दूसरा आदमी  किसी गेम को खेलते हैं और उसमें जो जीता है उसे रुपए दिया जाता है. 

    इसमें आप बहुत सारे तरीके से रुपए कमा सकते हैं जैसे कि dream11 के जैसे टीम बनाकर या फिर अपने favorite games खेल कर रुपए कमा सकते हैं 

     MPL App के ब्रांड एंबेसडर Virat kohli है और मैं खुद भी एमपीएल से रुपए कमा चुका हूं.अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका हूं आप यहां से बैंक, पेटीएम में अपना रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं.उन सभी के लिए एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जो गेम खेल कर रुपए कमाना चाहते हैं

     Note- MPL में आपको रुपया लगाकर भी गेम खेलने को मिलता है जिसमें आप रुपए हार भी सकते हैं और जीत भी सकते हैं .

    इसलिए यदि आप गेम खेलते हैं तो आपको उस गेम एक्सपर्ट होना जरूरी है.और भी इस तरह के कई gaming App’s है जिससे आप रुपए कमा सकते हैं. 

    • Dream 11
    • GPL
    • Gamezop 
    • Dream cricket 
    • Winzo gold
    • Patym games 

    आप इन सभी Apps को Play store से download कर सकते हैं. 


    Paytm के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? 

     जब भी आप रिचार्ज करते होंगे या पैसा ट्रांसफर करने की बात आती होगी तो आपके सामने एक नाम जरूर आता होग.वह है पेटीएम , जी हां Patym . Patym से आप ऑनलाइन किसी का रिचार्ज करके या किसी के खाते में रुपए को ट्रांसफर करके और भी बहुत सारे काम इसमें होते हैं.जो करके आप मोबाइल से पैसे कमा सकतें हैं.

    अब Patym पर पैसे transfer करने के लिए KYC कराने की जरूरत नहीं है. बिना KYC आप पैसे transfer कर सकते हैं. 

    •  बिजली बिल भरना 
    • गैस सिलेंडर बुकिंग करना
    •  मनी ट्रांसफर करना 
    • रिचार्ज करना

    और बहुत सारे काम कर सकते हैं. आजकल हर shop (दुकान) पर आपको पेटीएम से भुगतान करने के लिए मिल जाता है. इसलिए आप पेटीएम से जुड़ सकते हैं और यदि आप पेटीएम को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो भी आप रुपए कमा सकते हैं.


    Google pay से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? 

     Google pay गूगल का ही प्रोडक्ट है.जो हमें किसी भी ऑनलाइन खरीदारी करने में ,बिल भुगतान करने में ,अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में और भी बहुत सारे काम जो आप पेटीएम से कर सकते हैं वह Google pay से भी कर सकते हैं.

    Google pay से जब भी आप किसी को पैसे भेजते हैं या किसी का भी चार्ज करते हैं तो आपको गूगल की तरफ से reward दिया जाता है.जिसमें आप कुछ ना कुछ रुपए जीते हैं.

    आप Google pay से अपने अकाउंट को जोड़कर आसानी से रुपए निकाल सकते हैं या भेज सकते हैं.कई लोग रुपए निकालने और भेजने के लिए रुपए लेते हैं तो आप यह करके भी लोगों से कुछ ना कुछ चार्ज करके रुपए कमा सकते हैं.


    Phone pe से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? 

     गूगल पर पेटीएम की तरह ही Phone pe भी है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं.Phone or में भी यदि आप किसी दोस्त को इनवाइट करते हैं तो उसके लिए भी आपको रुपए दिए जाते हैं.

    Google pay की तरह Phone pe में भी आपको गिफ्ट वाउचर दिए जाते हैं जिसमें आपको कुछ ना कुछ रुपए आसानी से मिल जाते हैं.

    ऑनलाइन खरीदारी या लेनदेन के लिए अधिकांश लोग इन्हीं तीनों ऐप का यूज करते हैं और अगर आप चाहे तो आप भी इसका यूज करके कुछ ना कुछ रुपए कमा सकते हैं.


    मोबाइल  से Instagram से पैसे कैसे कमाए? 

    इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.जिसका उपयोग आप लोग फोटो शेयर करने अपने दोस्तों से मैसेजिंग या चैट करने के लिए या फिर किसी प्रकार की न्यूज़ के लिए यूज करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं.

    जी हां, दोस्तों आप इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम का एक पेज बनाना होता है जिस पर यदि 10000 से 100000 भी followers हो जाते हैं तो आपको कई सारे कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए रुपए देती है.

     कई सारे इंस्टाग्राम यूजर (user)  बहुत सारे संग्राम के पेज बना लेते हैं.जिस पर 10000 से 50,000 , followers होने के बाद उस पेज को बेच (sell) देते हैं और इस तरह से भी वह रुपए कमा लेते हैं. 

    कई लोग ऐसे भी हैं जो Instagram से famous हुए हैं. Instagram पर आप tiktok की तरह short video भी बना सकते हैं जिसे instagram reels कहते हैं. हाल ही में कई लोग इसके वजह से famous भी हुए हैं. 


    Facebook के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? 

     फेसबुक के बारे में तो दोस्तों आप जरुर जानते होंगे. फेसबुक पर आपको वीडियो photos news  और बहुत सारे facebook groups और facebook page मिल जाते होंगे लेकिन आपको यह पता नहीं होगा कि इन सब से भी वह पैसे कमाते हैं.

     फेसबुक पर आप अपनी वीडियो को अपलोड करके और उसे भी पैसे कमा सकते हैं.फेसबुक पर आप अपना पेज बनाकर और उस पेज को monetize करके भी रुपए कमा सकते हैं.

    facebook पर कई सारे ग्रुप बनाकर और उसे सेल करके भी रुपए कमाया जा सकता है और बहुत सारे लोग कमा रहे हैं. कई सारे फेसबुक ग्रुप में million members होते हैं जिस कारण से कंपनियां उस फेसबुक ग्रुप में अपने सामान को प्रमोट करती है और उस ग्रुप का मालिक उस कंपनी से बहुत सारे रुपए चार्ज करते हैं और अच्छे खासे रुपए कमाते हैं.

     फेसबुक में आप अपने सामान को बेचकर भी रुपए कमा सकते हैं यदि आप सेलर हैं या बड़े दुकानदार हैं या आपका कोई बिजनेस है तो आप उस बिजनेस को फेसबुक की मदद से बड़ा कर सकते हैं और अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं.


    Swagbucks app से पैसे कैसे कमाए? 

     Swagbucks एक अमेरिकन कंपनी है जिस पर आप ऑनलाइन सर्वे पूरे करके रुपए कमा सकते हैं.इस पर आपको आसान से सवालों के जवाब देने होते हैं जिसके लिए यहां आपको SB points मिलते हैं और आप इस SB points से डॉलर में बदल सकते हैं. यहाँ 100 SB points 1 dollar यानि 70-80 रूपए की कमाई कर सकते हैं.


    Swagbucks App अब क्या है और इसे पैसे कैसे कमाया जाता है. जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें👉  swagbucks App से पैसा कैसे कमाए.


    Link shortner से पैसे कैसे कमाए? 

     Link shortner से आज लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं.किसी भी लिंक को शार्ट कीजिए यानी कि छोटा बनाया जाता है.

    कई सारी link shortner वेबसाइट है जो अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए लोगों को लिंग शॉट करके देती है और ads दिखाएं दिखाया जाता है.

    जिससे उसे कमाई होती है. जिसके बदले आपको रुपए मिलते हैं कई सारे ऐसे link shortner website  हैं.जैसे-

    • Bitly.
    • TinyURL
    • Ow.ly
    • Rebrandly
    • T2M
    • ClickMete

    Conclusion –

     आशा करता हूं कि आप  2022 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए  इस पोस्ट के द्वारा आपको बहुत सारी जानकारी मिली होगी. जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो जितने भी तरीके इस पोस्ट के द्वारा बताए गए हैं उसमें से किसी न किसी काम में आप परफेक्ट जरूर होंगे और आप उस काम को करके आज से ऑनलाइन अपने मोबाइल से पैसे कमाना स्टार्ट करेंगे.

    यदि यह पोस्ट ” Mobile से  घर बैठे पैसे कैसे कमाए ” आपको अच्छा लगा तो अपना कमेंट जरुर करें और दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सके और इसका फायदा उठा सकें. इसी तरह के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए हमारी वेबसाइट को visit जरूर करें.. धन्यवाद…

    Leave a Comment