रसराज रास के फायदे एवं नुकसान | Rasraj ras uses in Hindi

 रसराज रास के फायदे एवं नुकसान | Rasraj ras uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Rasraj ras uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि rasraj ras क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. रसराज रास के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें है.इसके अलावा rasraj ras से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    रसराज रास क्या है? (What is Rasraj ras in Hindi) –

    रसराज रास एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसमें हर्बल और मिनरल इंग्रेडिएंट होतें हैं, यह टैबलेट के रूप में मिलता है. इसका उपयोग न्यूरो-पेशी स्थितियों के इलाज में किया जाता है. यह दर्दनाशक दवाओं और दर्द से राहत दिलाने में भी कारगर होता है.

    इसका निर्माण अलग-अलग कम्पनी जैसे डाबर, वैघनाथ और अन्य कम्पनी के द्वारा भी किया जाता है. जिसमें प्रयोग किए जाने वाले जड़ी-बूटियों के कारण ही यह इतना प्रभावशाली होता है. तो चलिए रसराज रास में उपस्थित जड़ी-बूटियों के बारे में जानते हैं. 

    रसराज रस की सामाग्री (rasraj ras ingredients in Hindi) –

    Rasraj ras में कई तरह की जड़ी-बूटियों का उपयोग किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • बंग भस्म 
    • असगंध 
    • लौंग 
    • जावित्री 
    • रससिंदूर 
    • अभ्रक भस्म 
    • सुवर्ण भस्म 
    • मोती पिष्टी 
    • प्रवाल भस्म 
    • लौह भस्म 
    • रौप्य भस्म 
    • जायफल 

    इसके अलावा इसमें काकोली,ग्वारपाठा और मकोय के रस का उपयोग किया जाता है. इन सभी जड़ी-बूटियों का भी प्रमुख कार्य होता है जिस कारण से इसका उपयोग किया जाता है. 

    तो चलिए जानतें हैं कि यह जड़ी-बूटी कैसे काम करता है. 

    Rasraj ras में उपस्थित जड़ी-बूटियों के काम –

    रसराज रास में उपस्थित अलग-अलग जड़ी-बूटियों के काम इस प्रकार है –

    अश्वगंधा –

    पौधे पर आधारित घटक जो कि विषाक्त नहीं होते हैं और शरीर के कार्य में मदद करते हैं.चोट या संक्रमण के कारण होने वाली सूजन को कम करने वाली दवाएं।

    वे घटक जिनका इस्तेमाल फ्री रेडिकल्स की सक्रियता को कम करने और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (मुक्त कणों के बनने और उनके शरीर के प्रति हानिकरक प्रभाव को न रोक पाने के बीच का असंतुलन) को रोकने के लिए किया जाता है।

    कामेच्छा को तेज करने वाले घटक।

    वो दवा जो मूड को स्थिर रखती है और तनाव, क्रियाशीलता और व चिंता को कम करने में मदद करती है।ये दवाएं बार-बार मूड बदलने की समस्या के इलाज में इस्तेमाल की जाती हैं।

    लौंग –

    यह सूजन को कम करने वाली दवाएं है ।वे घटक जिनका इस्तेमाल फ्री रेडिकल्स की सक्रियता को कम करने और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (मुक्त कणों के बनने और उनके शरीर के प्रति हानिकरक प्रभाव को न रोक पाने के बीच का असंतुलन) को रोकने के लिए किया जाता है।

    स्वर्ण भसमा –

    चोट या संक्रमण के कारण होने वाली सूजन को कम करने वाली दवाएं।रूमेटाइड आर्थराइटिस को बढ़ने से रोक कर इस बीमारी के प्रबंधन में इस्तेमाल होने वाली दवाएं।

    ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्री रेडिकल्स के बीच असंतुलन पैदा होना) को कम करने वाली दवाएं। ये दवाएं तंत्रिका तंत्र पर अपने असर और उत्तेजित नसों को शांत करने के लिए उपयोग की जाती हैं।


    रजत भस्म –

    ये दवाएं चोट के कारण होने वाली सूजन को कम करती हैं। ऐसा पदार्थ जिसमें यौन इच्छा को तीव्र करने की क्षमता होती है। वे दवाएं या एजेंट जो उत्तेजित नसों को शांत कर तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करती है।

    मिर्गी या बेहोशी के इलाज के लिए इस्तेमाल में आने वाली दवाएं। सूक्ष्म जीवों को बढ़ने से रोकने वाले या खत्म करने वाले एजेंट।

    अभ्रक भस्म –

    ये दवाएं तंत्रिका तंत्र पर अपने असर और उत्तेजित नसों को शांत करने के लिए उपयोग की जाती हैं। ये दवाएं शरीर को उचित शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती हैं।

    रस सिंदूर –

    ये दवाएं चोट के कारण होने वाली सूजन को कम करती हैं।

    Rasraj ras tablet का सेवन कैसे करें? 

    Rasraj ras का सेवन निम्न तरीकों से किया जा सकता है –

    Rasraj ras tablet का सेवन दिन में दो बार किया जा सकता है. इसके अलावा इसे दूध के साथ लेने से लाभ मिलता है या फिर डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करें. 

    Baidyanath Rasraj Ras Gold के उपयोग (Baidyanath Rasraj Ras Gold uses in Hindi) –

    Baidyanath Rasraj Ras Gold इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • दौरा
    • बहरापन
    • टिटनेस
    • गाउट 
    • चक्कर आना 
    • बहरापन
    • टिटनेस
    • स्किज़ोफ्रेनिया
    • चेहरे का लकवा
    • नसों की कमजोरी 
    • रूमेटाइड आर्थराइटिस
    • ऑस्टियोआर्थराइटिस
    • यौन शक्ति कम होना
    • मांसपेशियों की कमजोरी 

    इन सभी तरह की बीमारियों में rajras ras का उपयोग किया जाता है परंतु बिना आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह के इसका सेवन ना करें.

    रसराज रस के फायदे ( rasraj ras benefits in hindi ) –

    यह आयुर्वेद में बहुत शक्तिशाली माना जाता है | इससे वात रोग ,पक्षाघात ,अपतन्त्रक ,कान में आवाज का बजना | कठिन से कठिन रोगों में यह बहुत लाभदायक होता है | रक्त को छानने के कारण यह ब्लडप्रेशर में भी अच्छा काम करता हैं | 

    यह ह्रदय और मस्तिष्क के विकारों तथा स्त्री पुरुषों की जननेन्द्रिय के रोगों और फुस्फुस की खराबी में भी इस रसायन से लाभ होता है | प्रमेह ,नपुंसकता ,और गुर्दे की कमजोरी को दूर करके यह नयी शक्ति पैदा कर देता हैं | अधिक विषय -भोग के कारण पैदा हुए सभी विकारों में इसका प्रयोग करना चाहिए | 

    ह्रदय को बलवान बनाकर बल -बुद्धि और कान्ति बढ़ाने के लिए यह एक अच्छी दवा है | पक्षाघात ,आदि रोगों में इस रसायन का विशेष उपयोग होता है | इन रोगों में वातवाहिनी नाड़ियो की विकृति होने से रक्त का संचार अच्छी तरह नहीं होता | 

    यह विकृति यदि सम्पूर्ण शरीर की नसों में व्याप्त हो जाती है | यदि शरीर के किसी एक भाग में नसे विकृत हो गई तो विकृत भाग क्रमशः शक्तिहीन व बेकार होने लगता है | यह विकार शरीर के किसी भी अंग में उत्पन्न हो सकता है | इस रोग में रसराज के प्रयोग से वातवाहिनी नाड़ियो के विकार का शमन हो जाता तथा रक्त का भी अच्छी तरह से संचार होने लगता हैं | 

    Rasraj ras के नुकसान (Rasraj ras side effects in Hindi) –

    जैसा कि हमने आपको बताया कि Rasraj ras एक प्रकार का आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इसका साइड इफैक्ट या नुकसान देखने को नहीं मिलतें हैं.

    Rasraj ras का उपयोग कब ना करें या सावधानी बरतें –

    Rasraj ras का उपयोग निम्न स्थितियों में नहीं करना चाहिए या डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें. जैसे –

    • यदि आप गर्भवती हो 
    • यदि आप बच्चे को दूध पिलाती हो 
    • यदि आपको शराब का सेवन करतें हैं तो 
    • यदि यह एक्सपाइर हो गया हो तो भी इसका सेवन ना करें 
    • यदि आप पहले से कोई दवा खा रहें हैं तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें. 

    Rasraj ras की कीमत कितनी होती है? 

    Rasraj ras के अलग-अलग पैक की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 550-1100 रूपए तक का मिल जाता है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    Rasraj ras को सिटोर कैसे करें? 

    Rasraj ras tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Rasraj ras एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Rasraj ras uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि rasraj ras क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. रसराज रास के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें है.इसके अलावा rasraj ras से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी..धन्यवाद. 

    Leave a Comment