पतंजलि दिव्य लिपिडोम टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Lipidom tablet uses in Hindi

पतंजलि दिव्य लिपिडोम टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Lipidom tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Lipidom tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगें कि Lipidom क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Lipidom टैबलेट का सेवन कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा लिपिडोम टैबलेट के फायदे एवं नुकसान से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को भी जानेंगें इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगें और समझेंगें. 

पतंजलि दिव्य लिपिडोम टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Lipidom tablet uses in Hindi
Lipidom tablet uses in Hindi 

    पतंजलि दिव्य लिपिडोम टैबलेट क्या है? (What is Lipidom tablet in Hindi) –

    Lipidom टैबलेट Patanjali कम्पनी द्वारा बनाया जाता है जो बाबा रामदेव जी की कम्पनी है. जिसके बारे में कई बार बार बाबा रामदेव भी लेने की सलाह देते हैं. जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि यह Lipid यानि वसा को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह आपके रक्त से Bad Cholesterol को कम करता है जिससे यदि आपके नसों में कॉलेस्ट्रॉल होता है या फिर इसके कारण ब्लॉकेज होता है तो लिपिडोम टैबलेट के सेवन से वह भी ठीक हो जाता है. 

    इसके अलावा भी इसका उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है. जिसके बारे में आप आगे जानने वाले हैं. 

    लिपिडोम टैबलेट की सामाग्री (Lipidom tablet ingredients in Hindi) –

    Lipidom tablet पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों द्वारा बनाया जाता है जिसमें निम्न सामाग्री होती है –

    • अर्जुन
    • लौकी
    • लहसुन
    • डालचीनी
    • गुग्गुल

    इन सभी जड़ी बूटियों को उचित अनुपात में मिलाकर और सारा प्रोसेस अच्छे से करने के बाद तैयार किया जाता है. 

    लिपिडोम टेबलेट के फायदे एवं उपयोग (Lipidom Tablet Uses & benefits in Hindi) –

    Patanjali Divya Lipidom Tablet का उपयोग मुख्य रूप से Bad Cholesterolको कम करने और हाइपरलिपिडिमिया में किया जाता है.इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे हैं जैसे-

    1. LDL यानि Bad cholesterol को कम करता है 
    2. ज्यादा वजन को कम करने के लिए 
    3. नसों के ब्लॉकेज को ठीक करता है 
    4.  हाइपरलिपिडिमिया को नियंत्रित करता है
    5. Good cholesterol को बढ़ाता है 
    6. इसके अलावा यह पाचन की क्रिया को भी ठीक करता है. 
    7. हार्ट ब्लॉकेज के लिए बेहतरीन है।
    8. यह गुर्दे की विकृत कार्यप्रणाली को सामान्य करता है
    9. यह पाचन को बढ़ाता है और वजन का प्रबंधन करता है
    10. सामान्य रक्तचाप का रखरखाव, विश्राम, मनोदशा का समर्थन और शांति की भावना प्रदान करना
    11. रक्त में यूरिया और क्रिएटिनिन के स्तर को कम करके गुर्दे के कार्य में सुधार करता है.

    लिपिडोम टैबलेट का सेवन कैसे करें? (Lipidom tablet dose in Hindi) –

    Lipidom tablet को दिन में 1-2 गोली गुनगुने पानी के साथ या चिकित्सक के निर्देशानुसार लेना चाहिए.क्योंकि प्रत्येक मरीज की स्थिति और उम्र सहित अन्य कई कारणों पर दवा लेने की सलाह दी जाती है. 

    Lipidom tablet का नुकसान (Side effects of lipidom tablet in Hindi) –

    लिपिडोम टैबलेट टैबलेट के दुष्प्रभाव (  lipidom tablet Side Effects in Hindi) –

    Horse power एक आयुर्वेदिक औषधिय दवा है इसलिए इसके ज्यादे साइड इफैक्ट नहीं होतें हैं फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

     lipidom tablet का सेवन कब ना करें या सावधानी बरतें –

    लिपिडोम टैबलेट का सेवन करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    • यदि आप गर्भवती है या फिर बच्चों को स्तनपान कराती है तो आपको इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. 
    • जब भी आप जरूरत से ज्यादा और गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करतें हैं तो इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
    • शराब पीने के बाद यदि लिपिडोम टैबले का सेवन नहीं करना चाहिए ।
    • किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इसके सेवन से पहले किसी आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए. 
    • लिपिडोम टैबलेट मैं मोजूद किसी सामग्री से एलर्जी या किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका उपयोग किया जाता हैं तो इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।

    एक्सपायर हो चुके लिपिडोम टैबलेट टैबलेट कैप्सूल का सेवन यदि किया जाता है तो ऐसी स्थिति मे भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।

     lipidom tablet की कीमत कितनी होती है? 

     lipidom tablet capsule की कीमत अलग-अलग कंपनी द्वारा अलग-अलग होती है. इसके 60 कैप्सूल वाले पैक की कीमत लगभग 300-350 रूपए तक होती है. जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑडर कर ले सकते हैं. 

     lipidom tablet को स्टोर कैसे करें? 

     lipidom tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

     lipidom tablet tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion (  lipidom tablet capsule in Hindi) –

    आज के इस पोस्ट ” lipidom tablet in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि  lipidom tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. lipidom tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि  lipidom tablet का सेवन कैसे करें और इसकी कीमत कितनी होती है. इसके अलावा  lipidom tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर अपना कमेंट जरूर करें…धन्यवाद..  

    Leave a Comment